सुपौल : गुरुमत फुड्स चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिहार झारखंड सिख गुरुमत प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में महावीर कैंसर अस्पताल पटना के मरीजों को नि:शुल्क आजीवन भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. यह कार्य 20 जून से प्रारंभ होगा. उसी दिन से पीएमसीएच पटना के असहाय मरीजों के लिए भी नि:शुल्क भोजन का प्रबंध किया जायेगा.
यह बातें ट्रस्ट के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक सूरज सिंह ने शुक्रवार की शाम स्थानीय हटखोला रोड स्थित अपने कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह ने बताया कि गुरुमत उत्पाद का प्रारंभ पंजाब के एक छोटे से गांव सियालकोट में हुआ था. जो अब पाकिस्तान में है. देश के विभाजन के बाद भारत में इसकी पुन: स्थापना हुई.
1954 से यह संस्था बिहार में कार्यरत है. संगठन द्वारा शीघ्र ही बिहार के 21 जिलों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये आरओ वाटर फिल्टर व ठंडे पानी की मशीन लगायी जा रही है. इसकी शुरुआत 15 अगस्त को सुपौल से ही की जायेगी. इसके अलावा पटना में संचालित सोशित सेवा संघ अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिये नि:शुल्क भोजन बनाने में सहयोग किया जायेगा.