चली लाठियां, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में
Advertisement
रणक्षेत्र बना सदर अस्पताल हंगामा. पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद
चली लाठियां, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में बुधवार की सुबह पानी बहाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें जख्मी हुए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, जख्मियों का उपचार चल रहा था और इसी बीच दोनों पक्ष के […]
बुधवार की सुबह पानी बहाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें जख्मी हुए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, जख्मियों का उपचार चल रहा था और इसी बीच दोनों पक्ष के लोग अस्पताल परिसर में ही एक बार फिर भिड़ गये.
सुपौल : शहर के वार्ड नंबर 26 स्थित झखराही मुहल्ला में बुधवार की सुबह पानी बहाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें जख्मी हुए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, जख्मियों का उपचार चल रहा था और इसी बीच दोनों पक्ष के लोग अस्पताल परिसर में ही एक बार फिर भिड़ गये. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया गया. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार झखराही टोला निवासी भागवत राम व पांचू राम के बीच बुधवार की सुबह चापाकल का पानी बहाने के सवाल पर कहा सुनी हो रही थी. इसी बीच दोनों पक्ष की ओर से जुटे युवाओं ने इस मामले को तूल देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया.
मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से कई महिला व पुरुष जख्मी हो गये. मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष के जख्मियों को परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा घायलों का उपचार प्रारंभ किया गया, लेकिन इसी बीच दोनों पक्ष एक बार फिर अस्पताल परिसर में ही भिड़ गये. अस्पताल के कर्मियों द्वारा इस दौरान बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष के लोग शांत नहीं हुए.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
सूचना मिलने पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बल प्रयोग कर दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया और तत्काल मारपीट के आरोपी लक्ष्मी राम, रमेश राम, भागवत राम, लक्ष्मण कुमार, रणजीत राम, राजकुमार राम को हिरासत में लेकर थाना ले गये. घटना के बाद स्थानीय प्रबुद्धजनों द्वारा सामाजिक हस्तक्षेप कर मामले को आगे बढ़ाने से रोकने का प्रयास किया जा रहा था. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement