थानाध्यक्ष ने टाइगर मोबाइल दस्ते के साथ किया फ्लैग मार्च
सभी पंचायत के बूथों स्थल पर जा कर भौतिक सत्यापन करने के साथ – साथ बूथों पर सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया.
चौसा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नवें चरण में चौसा प्रखंड में मतदान 26 मई को होना है. सुदूरवर्ती दियारा क्षेत्र से घिरे तथा चार जिले की सीमा पर स्थित इस प्रखंड में चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था पुख्ता रखना जिला प्रशासन के लिए चुनौती है. एसपी विकास कुमार के निर्देश पर चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने मंगलवार को टाइगर मोबाइल के साथ पूरे प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.
साथ ही सभी पंचायत के बूथों स्थल पर जा कर भौतिक सत्यापन करने के साथ – साथ बूथों पर सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले अवांछित तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कहीं भी ऐसे तत्व देखें जायेंगे तो सीधे जेल भेजे जायेंगे. थानाध्यक्ष ने दियारा क्षेत्रों में भी मोटरसाइकिल से जा कर लोगों से मिले और मतदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव प्रशासन की जिम्मेवारी है और इसे हर कीमत पर पूरा किया जायेगा.