23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व यातायात की समस्या होगी दूर : नैयर

सुपौल : आठवें व अंतिम चरण के तहत सदर प्रखंड में 22 मई को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को प्रचार का कार्य समाप्त हो गया.अंतिम दिन विभिन्न पदों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रचार का दौर थमने के बाद अब प्रत्याशियों के द्वारा घर-घर संपर्क कर […]

सुपौल : आठवें व अंतिम चरण के तहत सदर प्रखंड में 22 मई को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को प्रचार का कार्य समाप्त हो गया.अंतिम दिन विभिन्न पदों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रचार का दौर थमने के बाद अब प्रत्याशियों के द्वारा घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है.शुक्रवार को जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06 से प्रत्याशी निवर्तमान जिप सदस्य परवेज नैयर द्वारा क्षेत्र के घूरण बैरिया,

डभारी, पिपराखुर्द, बसबिट्टी,रामदत्तपट्टी आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से एक बार फिर सेवा का अवसर प्रदान करने की अपील की गयी. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त प्रत्याशी श्री नैयर ने बताया कि क्षेत्र के मतदाताओं का भारी समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है.विगत कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कार्यों एवं हमेशा क्षेत्र से जुड़े रहने का नतीजा है कि इस बार वे रिकॉर्ड मतों से विजयी घोषित होंगे.उन्होंने कहा कि क्षेत्र संख्या छह का अधिकांश भाग कोसी तटबंध के भीतर है.

यहां यातायात की समस्या के अलावे विस्थापन सबसे बड़ी समस्या है.कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान यातायात बहाल करने हेतु काफी प्रयास किया.और कुछ किया जाना बांकी है.कहा कि कोसी नदी के कटाव व बाढ़ से विस्थापित लोगों की समस्या का पूर्ण समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल है.कटाव से विस्थापित लोगों को स्थायी रूप से जमीन उपलब्ध करा कर पुनर्वासित किया जायेगा.उन्होंने क्षेत्र की जनता से एक बार फिर सेवा का मौका देने का अनुरोध किया. कहा कि जिस प्रकार पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने आम मतदाताओं के विश्वास पर खड़ा उतरने का हरसंभव प्रयास किया,आगे भी वे मतदाताओं के विश्वास को कभी डिगने नहीं देंगे. इस अवसर पर रजेंद्र यादव, बालेश्वर मुखिया, राजेश सिंह, शेखर, छोटू पंडित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें