छातापुर : मुख्यालय स्थित मवेशी हाट के समीप शनिवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में तीन होटल सहित पांच दुकानें अग्नि की भेंट चढ़ गया. इस घटना में हजारों की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक देर रात एक होटल में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते कई दुकान व होटल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे होटल व दुकान के अंदर रखे फर्निचर सहित सभी सामग्री जल कर स्वाहा हो गया.
Advertisement
अगलगी में तीन होटल व पांच दुकानें जलीं
छातापुर : मुख्यालय स्थित मवेशी हाट के समीप शनिवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में तीन होटल सहित पांच दुकानें अग्नि की भेंट चढ़ गया. इस घटना में हजारों की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक देर रात एक होटल में अचानक लगी आग ने देखते […]
संजीव मीट होटल के संचालक संजीव मंडल ने बताया कि देर रात आग लगने के कारण विलंब से उन्हें जानकारी मिली. संचालक श्री मंडल ने फौरन होटल पर पहुंच और स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी. मौके पर दमकल के साथ पहुंची पुलिस व जुटी भीड़ के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग को बुझाया गया तब तक सब कुछ जल कर खाक हो गया था. इस घटना में नम: शिवाय वैष्णव होटल ,
अपना मीट हाउस ,संजीव मीट हाउस, नजीर अंडा दुकान व जसीम मसाला दुकान को भारी क्षति पहुंचा है. पीड़ित होटल संचालकों ने बताया कि अगलगी की सूचना मोबाइल के द्वारा अंचलाधिकारी छातापुर को दे दी गई है. इस बावत पूछने पर अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ितों के द्वारा अगलगी की सूचना उन्हें मिली है. लेकिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के जलने पर सरकारी स्तर से मुआवजा दिये जाने का कोई प्रावधान नहीं है. सिर्फ आवासीय घर के जलने पर ही पीड़ितों को मुआवजा दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement