निर्माणाधीन कौशिकी भवन में लगाये जाने वाले शीशे को ट्रक से उतारने के क्रम में 22 वर्षीय उप चालक राहुल यादव की मौत हो गयी़
वीरपुर : वीरपुर मुख्यालय स्थित आइभीआरसीएल कंपनी द्वारा निर्माणाधीन कौशिकी भवन में लगाये जाने वाले शीशे को ट्रक से उतारने के क्रम में 22 वर्षीय उप चालक राहुल यादव की मौत हो गयी़
जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा गुजरात की निरंजन ग्लास एंड प्लाइवुड कंपनी से 06 लाख 58 हजार रुपये की कीमत का लगभग 20 टन सीसा गुरुवार की संध्या मंगवाया गया था़
करीब ढाई टन वजनी शीशे को उतारने के क्रम में ट्रक का उप चालक राहुल शीशे के नीचे दब गया़ जिसकी मौत कुछ देर के बाद हो गयी़ बताया जाता है कि कंपनी की ओर से स्थल पर कोई भी तकनीकी कर्मचारी मौजूद नहीं थे़
सूचना के बाद मौके पर पहुंची वीरपुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शीशे के नीचे से मृतक के शव को बाहर निकाला़ शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया़ ट्रक चालक दुर्गेश यादव ने बताया कि राहुल यूपी के धरमपुर गांव का निवासी था़ उसके मौत की सूचना उनके परिवार वालों को दे दी गयी है़
इधर कंपनी के सहायक मुख्य प्रबंधक रवींद्र ने बताया कि दुर्घटना में ट्रक के उप चालक की मौत हुई है, कंपनी मृतक के परिवार को दिये जाने वाले मुआवजे पर गंभीरता से विचार कर रही है़ बता दें कि इससे पूर्व भी इसी निर्माणाधीन छत से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था़ घटना के 20 घंटे बीतने के बाद भी वीरपुर थाना में मामला दर्ज नहीं किया जा सका है़