सरायगढ़ : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी हाइटेक है़ मतदान के प्रति आम मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव के निर्देश पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने मध्य विद्यालय,
भपटियाही के मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र घोषित किया है़ इस मॉडल मतदान केंद्र पर मतदाताओं को चाय-पानी के साथ-साथ मेडिकल सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करवाया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मॉडल मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी़ बीडीओ ने धूप और लू से होने वाली गरमी को देखते हुये मतदाताओं से छाता और पानी का बोतल लेकर मतदान के लिए निकलने का अनुरोध किया है.