Advertisement
एक पखवारे बाद 14 वर्षीया अपहृता मिली
छातापुर : भीमपुर थानाक्षेत्र के भीमपुर वार्ड नंबर 12 से अपहृत कक्षा सात की 14 वर्षीया छात्रा को पुलिस ने एक पखवारे के बाद बरामद कर लिया है. बरामदगी छातापुर बस पड़ाव के समीप से हुई है. भीमपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी अपहृता की बरामदगी […]
छातापुर : भीमपुर थानाक्षेत्र के भीमपुर वार्ड नंबर 12 से अपहृत कक्षा सात की 14 वर्षीया छात्रा को पुलिस ने एक पखवारे के बाद बरामद कर लिया है. बरामदगी छातापुर बस पड़ाव के समीप से हुई है. भीमपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी अपहृता की बरामदगी के बाद चिकित्सकीय जांच एवं न्यायालय में 164 के बयान के लिये अपहृता को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद अपहृता को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने बताया कि न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. मालूम हो कि बीते सात अप्रैल को घर से शौच के लिए निकली छात्रा संगीता कुमारी का अपहरण कर लिया गया था. मामले को लेकर अपहृता के पिता अमरेंद्र शर्मा के आवेदन पर भीमपुर थाना कांड संख्या 27/16 दर्ज की गयी थी. जिसमें वार्ड नंबर पांच निवासी दीपक यादव सहित चार लोगों पर शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement