सुपौल : एनएच 57 पर कोसी महासेतु के समीप बुधवार को ऑटो पलटने से आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घायलों को एनएचएआइ के एंबुलेंस से उपचार के लिए पीएचसी भपटियाही लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो यात्रियों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है, जबकि […]
सुपौल : एनएच 57 पर कोसी महासेतु के समीप बुधवार को ऑटो पलटने से आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घायलों को एनएचएआइ के एंबुलेंस से उपचार के लिए पीएचसी भपटियाही लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो यात्रियों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है,
जबकि शेष घायलों का उपचार पीएचसी में ही चल रहा है.
घटना के बाद चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची किसनपुर पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत बथनाहा वार्ड नंबर तीन एक ही परिवार के एक दर्जन लोग निर्मली प्रखंड के बड़हारा-सिसौनी गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच सनपतहा गांव के समीप ऑटो चालक द्वारा संतुलन खो दिये जाने के कारण ऑटो डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर ही पलट गया.
इस घटना में मो नौशाद, मो शकील, रूकसाना खातून, हमीमा खातून, जनेशा खातून, जैमुन खातून व बीबी गुलेशा खातून शामिल है.
गंभीर रूप से जख्मी मो नौशाद व मो शकील को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.