36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या को ले नीति नहीं बदली तो होगा आंदोलन

बोलीं सांसद. अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन किसानों की समस्या के प्रति अधिकारियों ने यदि निठल्लेपन की नीति नहीं बदली तो किसानों की महा-पंचायत बुलाकर सड़कों तक आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें सांसद रंजीत रंजन ने किसानों, पदाधिकारियों व किसान सलाहकार के साथ बुधवार को बैठक में कहीं. बीते दो अप्रैल को वीरपुर कोसी अतिथिशाला […]

बोलीं सांसद. अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन

किसानों की समस्या के प्रति अधिकारियों ने यदि निठल्लेपन की नीति नहीं बदली तो किसानों की महा-पंचायत बुलाकर सड़कों तक आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें सांसद रंजीत रंजन ने किसानों, पदाधिकारियों व किसान सलाहकार के साथ बुधवार को बैठक में कहीं. बीते दो अप्रैल को वीरपुर कोसी अतिथिशाला में किसान व अधिकारियों के साथ हुई बैठक की समीक्षा करते हुए नलकूप व नहरों से पटवन की लचर व्यवस्था से खिन्न सांसद ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई.
वीरपुर :किसानों की समस्या के प्रति अधिकारियों ने यदि निठल्लेपन की नीति नहीं बदली तो किसानों की महा-पंचायत बुलाकर सड़कों तक आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें सांसद रंजीत रंजन ने किसानों, पदाधिकारियों व किसान सलाहकार के साथ बुधवार को बैठक में कहीं. बैठक में स्थानीय किसानों के साथ-साथ कृषि, सिंचाई अवं नलकूप विभाग के अधिकारी शामिल हुए.
बीते दो अप्रैल को वीरपुर कोसी अतिथिशाला में किसान व अधिकारियों के साथ हुई बैठक की समीक्षा करते हुए नलकूप व नहरों से पटवन की लचर व्यवस्था से खिन्न सांसद ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. जिले के 70 नलकुपो में दो अप्रैल से पूर्व जहां मात्र 10 नलकूप कार्यरत थे.
वही 18 दिनों के बाद भी 11वां नलकूप चालू नहीं होने से सांसद विफर पड़ी. उन सभी अधिकारियों को सांसद ने क्लास ली. आइभीआरसीएल कंपनी द्वारा नहर पुनरुद्धार के नाम पर 700 करोड़ खर्च किये जाने के बावजूद भी नहरों, माइनर और भीसी तक पटवन की सुविधा नहीं मिलने से किसान भी आक्रोशित दिखे. सांसद ने कहा कि किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करने के लिए नलकूप विभाग एवम् सिंचाई प्रमंडल के अभियंताओं को तत्परता दिखाते हुए खराब नलकूप की मरम्मत व नहरों की सफाई का कार्य समय से पूरा करना होगा. आने वाले समय में किसानो को पटवन की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई तो किसानों की महापंचायत बुलाकर सडकों पर आंदोलन किया जायेगा.
वही दूसरी ओर विभाग पटवन कर( टैक्स) वसूलने में लगा हुआ है. किसान सलाहकार की कुशलता पर बैठक में किसानों के द्वारा ढेर सारे सवाल उठाये गये. किसान सत्यनारायण सहनोगिया ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों द्वारा अक्षम किसान सलाहकारों की बहाली की गयी है, जिसके कारण सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पाता है.
बैठक में राघोपुर के 17 किसान सलाहकारों में से मात्र तीन किसान सलाहकार बैठक में उपस्थित हुए. किसान भूषण भिखारी मेहता ने बताया कि किसानों को बीज की आपूर्ति ससमय नहीं होने से किसानों की फसल अच्छी नहीं हो पाती है. जिससे किसानों को लगातार खेती में घाटा उठाना पड़ रहा है. आत्मा के परियोजना निदेशक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मत्स्य पालकों को सरकारी सब्सिडी देते हुए इस योजना से जोड़ने की पहल की जा रही है.
जिसके लिए किसानों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. बैठक में कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, नलकूप के कनीय अभियंता शम्भु कुमार शर्मा, ई बिलेंदु कुमार, मुकेश कुमार पप्पू, शरद भगत, चन्दन सिंह,शमशेर आलम,मो मुर्तुजा, सीताराम यादव, श्यामा नंद यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें