चालक व सह चालक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गये
Advertisement
बरातियों को ले जा रही बस से शराब बरामद
चालक व सह चालक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गये वीरपुर : नेपाल के धरान से बरातियों को लेकर दरभंगा जा रही एक बस को इंडो-नेपाल बोर्डर स्थित भीमनगर बीओपी के समीप एसएसबी जवानों ने उस समय जब्त कर लिया जब सघन जांच के क्रम में बस के टेलीविजन वाले बॉक्स से तीन बोतल नेपाली […]
वीरपुर : नेपाल के धरान से बरातियों को लेकर दरभंगा जा रही एक बस को इंडो-नेपाल बोर्डर स्थित भीमनगर बीओपी के समीप एसएसबी जवानों ने उस समय जब्त कर लिया जब सघन जांच के क्रम में बस के टेलीविजन वाले बॉक्स से तीन बोतल नेपाली शराब के साथ नेपाली देसी शराब बरामद हुआ. तलाशी के बाद बस को चार घंटे तक रोक कर रखा गया. बाद में एसडीपीओ सुधीर कुमार और एसएसबी 45 वीं बटालियन के प्रभारी सेनानायक मनोज सनवाल के संयुक्त आदेश पर बस को जब्त कर बस के चालक तुलसी प्रसाद कटैल तथा सह चालक बाबुराम थापा को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार बस में 80 बाराती सवार थे, जो शादी में शामिल होने धरान से दरभंगा जा रहे थे. इनमें आठ महिलाएं और 12 बच्चों के अतिरिक्त बुजुर्ग भी शामिल थे. दूल्हे की बहन अफसाना प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के नौ बजे निकाह का समय था जो बीत गया. रात का समय रहने के कारण अन्य वाहनों का बंदोबस्त भी नहीं हो पायेगा. इस स्थिति में शादी तो दूर उनके ठहरने का भी प्रबंध नहीं है. दूल्हन वालों का लगातार फोन आ रहा है.
दूल्हे की बहन ने प्रशासन के इस कार्रवाई पर एतराज जताते हुए कहा कि यदि चालक ने वाहन में शराब की बोतलें छुपा कर रखी थी तो इसमें बारातियों का क्या दोष है. इस बाबत पूछने पर एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि बरात को उतार कर बस को जब्त कर लिया गया है. वहीं चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement