एक आरोपी पान की दुकान में कर रहा था शराब का सेवन जबकि दूसरा मिट्टी में छिपाया था शराब
Advertisement
24 बोतल देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
एक आरोपी पान की दुकान में कर रहा था शराब का सेवन जबकि दूसरा मिट्टी में छिपाया था शराब दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जेल सुपौल : उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सदर थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव […]
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जेल
सुपौल : उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सदर थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव से अवैध देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पान की दुकान में शराब का सेवन करते पकड़ा गया जबकि दूसरे के घर से मिट्टी के नीचे छिपा कर रखा अवैध देसी शराब बरामद किया गया है.
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रकाश चंद द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मल्हनी निवासी हरि मुखिया द्वारा अपने घर में देशी शराब का स्टॉक कर रखा गया है तथा चोरी छिपे इसकी बिक्री की जाती है.
प्राप्त सूचना के आलोक में जब विभाग की टीम मल्हनी पहुंची तो गांव के चौक स्थित पान की दुकान पर बबली सिंह नामक युवक को शराब पीते पाया गया. टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद हरि मुखिया के घर मिट्टी के नीचे छिपा कर रखे गये 180 एमएल का 24 बोतल देसी शराब बरामद किया गया. इस आरोप में हरि मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया. श्री कुमार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. टीम में इंस्पेक्टर विजय कुमार समेत अन्य अधिकारी व होमगार्ड के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement