सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र में 16 से 20 अप्रैल तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया. अभियान का शुभारंभ डाॅ राम निवास प्रसाद ने स्थानीय पीएचसी परिसर में बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर किया. मौके पर डॉ प्रसाद ने बताया कि पोलियो के इस चक्र में प्रखंड क्षेत्र में कुल 25 हजार 524 बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने को लेकर 53 हाउस टीम, तीन मोबाइल टीम, 20 पर्यवेक्षक, आठ डीपो बनाये गये हैं. इस मौके पर डॉ एस के वर्मा, डॉ पी के मिश्र, डब्लू एचओ मॉनीटर सुरेंद्र कुमार मिश्र, विनय कुमार, एएनएम बबीता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.