23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था. विसर्जन जुलूस में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु नम आंखों से दी गयी मां दुर्गा को विदाई

अल्पसंख्यक समुदाय ने सहयोग कर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बासंती नवरात्र के मौके पर स्थानीय चकला निर्मली स्थित चैती दुर्गा स्थान में नौ दिनों तक मां दुर्गा की हुई पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को पूजा का विसर्जन किया गया़ माता के जयकारे के साथ निकले विसर्जन जुलूस ने लोहिया नगर, स्टेशन चौक, महावीर […]

अल्पसंख्यक समुदाय ने सहयोग कर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

बासंती नवरात्र के मौके पर स्थानीय चकला निर्मली स्थित चैती दुर्गा स्थान में नौ दिनों तक मां दुर्गा की हुई पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को पूजा का विसर्जन किया गया़ माता के जयकारे के साथ निकले विसर्जन जुलूस ने लोहिया नगर, स्टेशन चौक, महावीर चौक, थाना रोड, हुसैन चौक, कोसी कॉलोनी आदि चौक-चौराहों व प्रमुख सड़कों पर भ्रमण किया़
सुपौल : बासंती नवरात्र के मौके पर स्थानीय चकला निर्मली स्थित चैती दुर्गा स्थान में नौ दिनों तक मां दुर्गा की हुई पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को पूजा का विसर्जन किया गया़ मौके पर मां दुर्गा को श्रद्धालुओं द्वारा नम आंखों से विदाई दी गयी़ पूजा विसर्जन के बाद पूजा समिति द्वारा प्रतिमा का धूम-धाम से विसर्जन किया गया़ इस अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया़
जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ ही घुड़सवार दस्ता भी शामिल था़ माता के जयकारे के साथ निकले विसर्जन जुलूस ने लोहिया नगर, स्टेशन चौक, महावीर चौक, थाना रोड, हुसैन चौक, कोसी कॉलोनी आदि चौक-चौराहों व प्रमुख सड़कों पर भ्रमण किया़ जुलूस में शामिल आदिवासियों के ढोल व मृदंग पर माता के भक्त झूम व नाच गा रहे थे़ मां दुर्गे की जयकारे से पूरा माहौल गुंजाय मान हो रहा था़
नगर भ्रमण के पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन चकला निर्मली स्थित टीसी हाई स्कूल के तालाब में किया गया़ मौके पर भक्त जनों ने माता को अश्रुपूरित नेत्रों से जल प्रवाह किया़ साथ ही अपने परिवार व समाज के कल्याण की कामना भी की़ मौके पर चैती दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, सचिव प्रभात कुमार, दीपक सिंह, राजीव कुमार गोपी, सचिन चौधरी, डॉ संतोष कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, दयानंद ठाकुर, मनमन सिंह, मो जहीर आलम, वार्ड पार्षद गंगा साह आदि मौजूद थे़
समाजिक सद‍्भाव की दिखी मिशा
ल : चैती दुर्गापूजा के उपरांत विसर्जन के मौके पर शहर में निकाली गयी जुलूस में जहां सभी वर्ग व समुदाय के लोग शामिल थे़ वहीं विसर्जन यात्रा के क्रम में समाजिक सद‍्भाव का अद‍भूत मिसाल देखने को मिला़ यात्रा के क्रम में जुलूस जब मुख्यालय स्थित हुसैन चौक पहुंचा तो वहां जुलूस में शामिल भक्त जनों व श्रद्धालुओं को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों द्वारा खातिरदारी की गयी़ मौके पर वार्ड पार्षद मो फरीद उद्दीन के नेतृत्व में जुलूस में शामिल लोगों को शरबत व शीतल पेय जल पिलाया गया़
समुदाय के कई लोग जुलूस में शामिल भी हुए़ मौके पर वार्ड पार्षद अब्दुल करीम, बसारत अली, राजा हुसैन, अब्दुल अहद, प्रदीप कुमार साह, देव नारायण साह देबू, सागर यादव, मुकेश साह, दीपक चौधरी, रौशन चौधरी आदि मौजूद थे़ अलग-अलग समुदाय के इस आपसी प्रेम व सौहार्द पर शहर के प्रबुद्ध जनों ने हर्ष व्यक्त किया है़ गौरतलब है कि शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर निकली विजयी यात्रा के दौरान कोसी कॉलोनी रोड में मो जमाल उद्दीन के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों का भाव पूर्ण से स्वागत किया गया था़ साथ ही उन्हें शरबत व ठंडा पानी आदि भी पिलाया गया था़ सुपौल में व्याप्त इस आपसी सौहार्द की सराहना आस-पास के क्षेत्र के लोगों द्वारा भी की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें