मरौना : प्रखंड क्षेत्र के सरोजा बेला स्थित इनरवा गांव के वार्ड नंबर तीन में बीते शुक्रवार को हुई अगलगी कांड के पीड़ितों से मंगलवार को पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव मिले.
विधायक ने सभी पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया. विधायक ने कहा कि अगलगी की घटना में मात्र घर व संपत्ति ही नहीं बल्कि पीड़ितों के अरमान भी जल गये, जिसकी क्षतिपूर्ति तो कभी भी संभव नहीं है. बस भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि ऐसी घटना किसी के साथ घटित न हो. मौके पर पीड़ित परिवारों ने पिपरा विधायक को समस्याओं से अवगत कराया.
समस्या सुनने के उपरांत विधायक ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों को इंदिरा आवास, चापाकल, अन्तोदय, अन्नपूर्णा योजना सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाने के लिए डीएम से अनुशंसा करूंगा. पीड़ित परिवारों ने बताया कि सीओ ने योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता खुलवाने की बात कही है, लेकिन हम लोगों के सभी कागजात जल गये हैं. ऐसी स्थिति में बैंक बिना कागजातों के खाता का संचालन नहीं करेंगे.
इस कारण पीड़ितों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा. समस्या पर विधायक ने कहा कि इस बात को वे डीएम के समक्ष रखेंगे और विचार-विमर्श कर शीघ्र ही हल कर लिया जायेगा. विदित हो कि शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में पवन यादव, रामविलाश यादव, राम कुमार यादव, हीरालाल यादव, जिवछ यादव, अर्जुन यादव,
सुर्यनारायण यादव, सत्यनारायण यादव, सत्येन्द्र यादव, शिवकुमार यादव, मुसहरू यादव, बालेश्वर यादव, राजेन्द्र यादव, वकील यादव, उपेन्द्र यादव, शिकुमार यादव, योगेन्द्र यादव, जितेंद्र यादव, फुलेन्द्र यादव, शिव कुमार, राजेंद्र यादव, बौनू यादव, उग्रनारायण यादव, महेंद्र यादव व रतिलाल यादव का घर जल गया था.