सुपौल : जिले के किशुनपुर थाना अंतर्गत वैद्यनाथपुर गांव में महिला पर डायन का आरोप लगाकर मारने-पीटने और मैला पिलाने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ अंधविश्वासी लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर लोगों ने उसे पहले मारा-पिटा और इतने से जी नहीं भरा तो उसे मैला पिलाया और बेहोश हो जाने पर झाड़ियों में ले जाकर फेंक आये.
एफआईआर दर्ज
पीड़िता ने गांव के लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने गांव के ही लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने जबरन उसे मैला पिलाया और मारपीट की. उन्होंने उसे कई बार पंचायत करके मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया . महिला ने गांव वालों पर मारपीट के साथ निवस्त्र करने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
डायन बताकर मैला पिलाने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस पूरे गांव में पूछताछ कर घटना के बारे में पता लगा रही है. वहीं इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.