त्रिवेणीगंज : स्थानीय अनुपलाल यादव कॉलेज प्राचार्य कक्ष का किवाड़ तोड़ कर कंप्यूटर सहित अन्य कई आवश्यक सामानों के चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जयदेव प्रसाद यादव द्वारा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.दिये आवेदन में प्राचार्य श्री यादव ने कहा है कि बुधवार की रात्रि महाविद्यालय के पार्चाय कक्ष का किवाड़ तोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा 03 लाख 07 हजार 750 रुपये मूल्य के समान समेत कंप्यूटर अपलोड डाटा एवं चेंबर में रखे कॉलेज से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात की चोरी कर ली गयी.चोरी गए समानों में दो सीपीयू , एक मोनिटर, एलसीडी ,दो प्रिंटर, एक पंखा,एक यूपीएस , की-बोर्ड, माउस, सीसीटीवी कैमरा,डीवीआर पावर बोर्ड, युनिट, स्पीकर एवं एम्पलीफायर, चार्जर आदि शामिल है.