शॉट सर्किट से लगी आग ने 46 परिवारों को किया बेघर फोटो – 11कैप्सन – घटना स्थल का दृश्य कटैया निर्मली पिपरा अंचल स्थित निर्मली पंचायत के हटवरिया गांव में शुक्रवार को हुई आगजनी की घटना में 46 परिवार के तकरीबन सौ से अधिक घर अग्नि की भेंट चढ़ गया. मालूम हो कि हटवरिया गांव के वार्ड नंबर दस में शॉट सर्किट से स्थानीय परमेश्वरी सादा के घर में आग लगी. जहां हवा के तेज झोंके ने देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में सौ से अधिक घरों को लील लिया. इस घटना में महादलित परिवारों के घर में रखे अनाज, वस्त्र, 12 बकरी सहित अन्य सभी उपस्कर जल कर खाक हो गया. आगजनी की घटना के दौरान टोले में काफी अफरा तफरी का माहौल बना रहा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना सहित अग्निशमन कार्यालय को दी. लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग के दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आग ने सौ से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ये परिवार हुए बेघर स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है. श्री सादा के घर से उठी चिनगारी ने चंदेश्वरी सादा, शिवन सादा, विष्णुदेव सादा, हरेराम सादा, हीरा सादा, ढोलन सादा, अग्नि कुमार सादा, गोपाल सादा, जवाहर सादा, संजय सादा, अरुण सादा, शंभू सादा, रामा सादा, मिथुन सादा, सचिन सादा, मसोमात आरती, विजय सादा, शंकर सादा, रघुनंदन सादा, हरिचंद सादा, मसोमात सोमनी, छुतहरु सादा, कलेश्वर सादा, राज कुमार सादा, राजेश सादा, रोहित सादा, कौशल सादा, धीरेंद्र सादा, बद्री सादा, अरुण सादा, मसोमात कुमधैन, मसोमात जशोदिया, रंजीत सादा, बैद्यनाथ सादा, मसोमात घोघिया, विद्यानंद सादा, उदयानंद सादा, दयानंद सादा, आनंद कुमार, मसोमात बदामी, श्रवण सादा, मसोमात अरहुलिया, उपेंद्र सादा सहित अन्य का घरों को स्वाहा कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह, कर्मचारी राजेंद्र साह सहित सदल बल घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही पीड़ितों को मानक अनुरुप सहायता उपलब्ध कराये जाने की बात कही.
शॉट सर्किट से लगी आग ने 46 परिवारों को किया बेघर
शॉट सर्किट से लगी आग ने 46 परिवारों को किया बेघर फोटो – 11कैप्सन – घटना स्थल का दृश्य कटैया निर्मली पिपरा अंचल स्थित निर्मली पंचायत के हटवरिया गांव में शुक्रवार को हुई आगजनी की घटना में 46 परिवार के तकरीबन सौ से अधिक घर अग्नि की भेंट चढ़ गया. मालूम हो कि हटवरिया गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement