शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर बैठक फोटो- 11कैप्सन – बैठक को संबोधित करते डीएम व अन्यकुनौली . सीमावर्ती क्षेत्रों में नये उत्पाद नीति के तहत शराबबंदी अभियान के क्रियान्वयन को लेकर एसएसबी के साथ जिला प्रशासन की बैठक हुई. स्थानीय एसएसबी कैंप में डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसपी कुमार ऐकले व एसएसबी के पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर डीएम ने कहा कि शराब बंदी को कायम रखे जाने को लेकर आप सबों की जिम्मवारी अहम है. उन्होंने एसएसबी 35 वीं बटालियन के एसआइजीडी जसवीर सिंह तोमर को कहा कि सीमावर्ती इलाके में नेपाल से शराब आ सकता है. इस कारण आपका समर्थन आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के कुनौली, राजपुर ,डगमारा सहित अन्य स्थानों पर जवानों को मुस्तैद किया जाना है. ताकि किसी भी तरीके से भारतीय प्रभाग में शराब न पहुंच पाये. डीएम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों पर नकेल कसना आपका दायित्व है. एसपी कुमार ऐकले ने कहा कि एसएसबी का उत्तरदायी है की वे इसके प्रति संकल्पित हो. उन्होंने कहा कि शराब पीना व पिलाना तथा एक बोतल शराब लाये या अनेकों बोतल. सभी को एक समान सजा दिये जाने का प्रावधान रखा गया है. मौके पर बैठक में उपस्थित जीविका के पदाधिकारियों ने अपने वर्कर से शराब बंदी अभियान में सहयोग देने की बात कही. बैठक के बाद पदाधिकारियों ने कुनौली, भंसार के अलावा अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मौके पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीएसपी संतोष कुमार, बीडीओ परशुराम सिंह, एसएसबी 35 वीं बटालियन कुनौली एसआइजीडी जसवीर सिंह, ओएसडी ब्रजकिशोर लाल, एक्साइज के पदाधिकारी किशोर कुमार, जीविका के गणेश साह, संजय कुमार झा, प्रदीप कुमार रॉय, कुनौली कस्टम के विजय कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार, डगमारा ओपी प्रभारी एन के निराला, आरके गोस्वामी, एसएसबी के जवान व निर्मली थाना प्रभारी अमरनाथ प्रसाद उपस्थित थे.
शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर बैठक
शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर बैठक फोटो- 11कैप्सन – बैठक को संबोधित करते डीएम व अन्यकुनौली . सीमावर्ती क्षेत्रों में नये उत्पाद नीति के तहत शराबबंदी अभियान के क्रियान्वयन को लेकर एसएसबी के साथ जिला प्रशासन की बैठक हुई. स्थानीय एसएसबी कैंप में डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसपी कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement