सुपौल : शराब बंदी को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ एनजी सिद्दीकी के नेतृत्व सभी कर्मियों ने शराब का आजीवन सेवन न करने की शपथ ली. एसडीओ द्वारा कहा गया कि मैं निष्ठापूर्वक शपथ लेता हूं कि शराब नहीं पीएंगे़ क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है़
साथ ही दूसरे लोगों को शराब नहीं पीने के लिये प्रेरित करेंगे़ इस बात को सभी कर्मी द्वारा पढ़ा गया़ इस शपथ ग्रहण में कार्यापालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि शराब पीने से खास कर गरीब परिवार बेघर हो गये थे़ अब दारू बंद होने से क्राइम की संख्या स्वत: घट जायेगी़ इस मौके पर पृथ्वी पासवान, उताउर रहमान, सिकेंद्र कामत, गीता देवी, सकीना खातुन, अरुण कुमार महतो, कृष्ण मोहन, राजेश्वर साह, शंकर कुमार, प्रदीप कुमार,सुशील कुमार, ओम प्रकाश, प्रतिमा कुमारी, इन्द्रजीत, उदय प्रताप, मदन