सुपौल : केंद्र सरकार द्वारा आभूषण विक्रेता व निर्माताओं पर थोपे गये उत्पाद शुल्क, इंस्पेक्टर राज व काला कानून के विरोध में जिला स्वर्णकार संघ के सदस्यों का 34 वां दिन भी अनिश्चित हड़ताल जारी रहा. सोमवार को सभी व्यवसायी व संघ के सदस्यों ने दुकानें बंद रखा. बीते एक माह से ज्वेलर्स की दुकानें बंद रहने से लोगों को सोना-चांदी की क्रय- विक्रय में परेशानी हो रही है.
Advertisement
34वें दिन भी व्यवसायियों की हड़ताल रही जारी
सुपौल : केंद्र सरकार द्वारा आभूषण विक्रेता व निर्माताओं पर थोपे गये उत्पाद शुल्क, इंस्पेक्टर राज व काला कानून के विरोध में जिला स्वर्णकार संघ के सदस्यों का 34 वां दिन भी अनिश्चित हड़ताल जारी रहा. सोमवार को सभी व्यवसायी व संघ के सदस्यों ने दुकानें बंद रखा. बीते एक माह से ज्वेलर्स की दुकानें […]
संघ के जोनल सचिव प्रमोद कुमार ठाकुन ने कहा कि वित्तमंत्री के द्वारा लगाये गये काला कानून के विरोध में जिला स्वर्णकार संघ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समस्या से संबंधित पत्र भेजा गया है़ प्रधान मत्री द्वारा उक्त मसले पर सहानुभूति पूर्वक पहल करते हुए सर्राफा व्यवसायियों पर थोपे गये काला कानून को वापस नहीं लिया गया तो वे सभी अपनी – अपनी दुकानों को बंद रखेंगे. साथ चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन पर उतारू होंगे.
उग्र आंदोलन के तहत वे सभी एनएच के ऊपर चक्का जाम करेंगे तथा रेल रोको आंदोलन भी करेंगे़ इस आंदोलन की सारी जबाब देही केंद्र सरकार की होगी़ धरना स्थल पर अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल,अरुण ठाकुर, मुकेश ठाकुर, राम ठाकुर,लक्ष्मण ठाकुर, भरत ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, संजय ठाकुर, अजीत ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, राजेश्वर ठाकुर, बालाजी, जीतू, प्रमोद, सुनील, विकास, महेश, गणेश, पंकज, सचिन, कुणाल आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement