17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना पुलिसकर्मियों ने शराब सेवन नहीं करने को लेकर लिया संकल्प

छातापुर : एक अप्रैल से शराबबंदी लागू होते ही जहां इलाके की फिजां बदलने लगी है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी नये कानून को अमलीजामा पहनाने के लिए इसकी शुरुआत स्वयं से की है. पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में संचालित तीन थाना व दो ओपी पुलिस के जवानों ने सोमवार को […]

छातापुर : एक अप्रैल से शराबबंदी लागू होते ही जहां इलाके की फिजां बदलने लगी है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी नये कानून को अमलीजामा पहनाने के लिए इसकी शुरुआत स्वयं से की है. पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में संचालित तीन थाना व दो ओपी पुलिस के जवानों ने सोमवार को आजीवन शराब सेवन नहीं करने तथा कानून के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अपेक्षित कार्रवाई करने का संकल्प लिया.

छातापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष देव नंदन दास के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने संकल्प लेते हुए सामूहिक रूप से कहा कि वे आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे. संकल्प सभा में श्री दास के अलावा सअनि मो सलीम सिद्दीकी,अरविंद सिंह,जयराम शर्मा,थाना लेखक संजय कुमार, हवलदार शिवशंकर सिंह,उमेश पासवान आदि उपस्थित थे.

वहीं बलुआ थाना में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी इंद्र कांत झा, शिववचन राम, मो तैयब व थाना लेखक अवधेश यादव सहित सभी पुलिसकर्मियों को आजीवन शराब सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया गया. भीमपुर थाना में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को संकल्प दिलाया. राजेश्वरी ओपी के प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने जबकि ललितग्राम ओपी में प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शराब से दूर रहने का संकल्प दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें