सुपौल : पंचायत निर्वाचन के तहत जारी नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को सदर प्रखंड के बसबिट्टी पंचायत से मुखिया पद के लिए निर्मला देवी ने नामजदगी का परचा दाखिल किया.निर्मला देवी पूर्व मुखिया सह समाजसेवी लालेश्वर विश्वास की धर्म पत्नी हैं.सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची निर्मला देवी ने नामांकन के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र से भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना उनका लक्ष्य है.
सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर विकास कार्यों को गति प्रदान किया जायेगा.उन्होंने कहा कि उनके पति श्री विश्वास द्वारा पंचायत क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का लाभ उन्हें मिलेगा और पंचायत की जनता अपार बहुमत के साथ उन्हें जीत प्रदान करेगी.बताया कि पंचायत क्षेत्र का अधिकांश भाग कोसी एवं सीपेज से प्रभावित है.इस समस्या से पंचायत की जनता को राहत पहुंचाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें आशीर्वाद प्रदान करती है, तो बिना किसी दबाव के जात -पात से ऊपर उठ कर हमेशा पंचायत के जनता की सेवा हेतु तत्पर रहूंगी.वहीं उनके साथ उनकी पुत्रवधु बेबी कुमारी ने भी मुखिया पद के लिए नामांकन किया.श्रीमती कुमारी सुजीत विश्वास की पत्नी हैं. इस अवसर पर राजीव कुमार, रंधीर कुमार आदि पंचायत के सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे.