सिमरी नगर : बुधवार को छात्रों द्वारा खगड़िया स्टेशन पर किये गये हंगामे की वजह से पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर बुधवार की सुबह कई घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही. जिस वजह से रेलखंड के यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बुधवार की सुबह 18697 मुरलीगंज-पटना कोसी एक्सप्रेस को चैन पुलिंग करने के आरोप मे रेल पुलिस द्वारा कुछ छात्रों को पकड़ा गया. जिसके कारण पकड़े गये छात्रों के साथी आक्रोशित हो गये और खगड़िया स्टेशन पर हंगामा करने लगे. वहीं छात्रों ने कुछ ट्रेनों को भी रोक दिया. इसके साथ साथ छात्रों द्वारा पत्थरबाजी करने की भी सूचना है. छात्रों द्वारा हंगामा किये जाने की वजह से कई घंटें तक खगड़िया स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल देखा गया.
बुधवार की सुबह खगड़िया स्टेशन पर छात्रों द्वारा मचाये गये उत्पात की वजह से सहरसा-मानसी रेलखंड की कई ट्रेनें प्रभावित हुई. जिनमें 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी शामिल है. जिसे हंगामे की वजह से ट्रैक खाली ना होने के कारण बदला घाट स्टेशन पर आधे घंटे रोके रखा गया और ट्रेक खाली होने के बाद यह ट्रेन 42 मिनट की देरी से सुबह साढ़े आठ बजे मानसी पहुंची. इसके साथ साथ 55533 बनमनखी- समस्तीपुर पैसेंजर भी प्रभावित हुई. जिस वजह से सुबह दस बजकर चौबीस मिनट पर एक घंटा तेरह मिनट की देरी से यह ट्रेन खगड़िया पहुंची.