तैयारी पूरी, महाशिवरात्रि आज
Advertisement
आस्था. विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु करेंगे महादेव का जलाभिषेक
तैयारी पूरी, महाशिवरात्रि आज शिवालयों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ हिंदुओं के आस्था के त्योहार महाशिवरात्रि को लेकर खास कर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से साफ-सफाई, रंग रोगन कर सजाया गया है. फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा […]
शिवालयों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
हिंदुओं के आस्था के त्योहार महाशिवरात्रि को लेकर खास कर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से साफ-सफाई, रंग रोगन कर सजाया गया है. फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
सुपौल : महाशिवरात्रि की तैयारी जिले में व्यापक रूप से तैयारी पूरी कर ली गयी है. हिंदुओं के आस्था के इस त्योहार को लेकर विशेषकर शिव मंदिरों की आकर्षक ढंग से साफ-सफाई, रंग रोगन व सजावट की गयी है. वहीं पूजन, अनुष्ठान, जलाभिषेक आदि को लेकर व्यवस्था प्रारंभ कर दी गयी है. फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
इस बार चतुर्दशी सोमवार को होने के कारण इसका विशेष महत्व माना जा रहा है. महापर्व को लेकर विशेषकर सदर प्रखंड अंतर्गत सुखपुर स्थित श्री श्री 108 बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर, बरुआरी स्थित कपिलेश्वर नाथ मंदिर, राघोपुर प्रखंड के धरहारा स्थित भीमशंकर महादेव जैसे प्रमुख शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
गौरतलब है कि शिवरात्रि के मौके पर कई शिवभक्त दिन भर उपवास रख कर अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. इसके बाद अर्ध रात्रि में भोले शंकर के प्रादुर्भाव के बाद ही जलाभिषेक का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है. जो देर शाम तक जारी रहता है.
तिल्हेश्वर स्थान में की गयी विशेष तैयारी : महाशिवरात्रि को लेकर सुखपुर स्थित विख्यात तिल्हेश्वर स्थान में लाखों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. जिसे लेकर मंदिर समिति द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. समिति के अध्यक्ष रमण कुमार चंद एवं सचिव अरुण कुमार झा मुन्ना के नेतृत्व में मंदिर की विशेष साज सज्जा की गयी है. अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मिंटू सिंह एवं हरिशंकर झा के नेतृत्च में 50 स्वयं सेवक परिसर में मौजूद रहेंगे. मौके पर महिलाओं के लिए पूजन की अलग व्यवस्था की गयी है.
कमेटी के अधिकारियों ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में अभिषेक, जागरण व शिव भजन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें दूर दराज से आये कलाकार शामिल होंगे. कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सह सचिव अमरेंद्र सिंह, सांस्कृतिक प्रभारी कुंदन सिंह समेत कमेटी के सभी सदस्य व ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement