सुपौल : सरकार द्वारा सर्राफा व्यापारियों के ऊपर थोपे गये नये एक्साइज ड्यूटी नियमावली के विरोध में स्थानीय सर्राफा व्यवसायी हड़ताल पर चले गये हैं. व्यवसायियों ने नये नियम के विरोध में रविवार को अपनी दुकानें बंद रखी तथा विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण शादी-विवाह के इस मौसम में लोगों को सोने-चांदी आदि की खरीद […]
सुपौल : सरकार द्वारा सर्राफा व्यापारियों के ऊपर थोपे गये नये एक्साइज ड्यूटी नियमावली के विरोध में स्थानीय सर्राफा व्यवसायी हड़ताल पर चले गये हैं. व्यवसायियों ने नये नियम के विरोध में रविवार को अपनी दुकानें बंद रखी तथा विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण शादी-विवाह के इस मौसम में लोगों को सोने-चांदी आदि की खरीद में परेशानी का सामना करना पड़ा.
व्यवसायियों ने बताया कि सरकार के वित्त विभाग द्वारा एक्साइज ड्यूटी के संबंध में नया कानून लाया गया है. व्यवसायियों ने इसे काला कानून करार देते हुए कहा कि इसके तहत 25 लाख तक ड्यूटी चोरी पकड़े जाने पर सात साल की सजा, ड्यूटी नहीं देने की स्थिति में पेनाल्टी, एक्साइज अधिकारी की बात नहीं मानने पर तीन माह की सजा व जुर्माना, दो लाख से अधिक मूल्य के जेवरात खरीदने पर पेन नंबर व टीडीएस का भुगतान जैसी बातें कही गयी है जो सर्राफा व्यापार के लिए घातक है.
व्यवसायियों ने उपरोक्त कानून को वापस लेने की मांग की है. बताया कि नये एक्साइज नियमावली के विरोध में उनका आंदोलन जारी रहेगा. बताया कि सात मार्च तक व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर विरोध जताने का निर्णय लिया है. सात मार्च तक अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो व्यवसायियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया जायेगा.
इस अवसर पर जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल, सचिव आनंद अग्रवाल,अरुण ठाकुर, प्रमोद, मुकेश कुमार, हरिहर ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, राम ठाकुर, डिम्पी अग्रवाल, पियूस अग्रवाल, राम ठाकुर, संजय ठाकुर, अजीत ठाकुर आदि शामिल थे.