आठ परीक्षार्थी हुए निष्कासित
Advertisement
इंटर परीक्षा . सभी 22 केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त हुई परीक्षा
आठ परीक्षार्थी हुए निष्कासित जिले में दूसरे दिन भी सख्ती के बीच छात्रों ने परीक्षा दी. हालांकि नकलची अपनी आदतो से बाज नहीं आ रहे हैं. परिणाम रहा कि गुरुवार को भी आठ परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गये. सुपौल : जिले के सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. […]
जिले में दूसरे दिन भी सख्ती के बीच छात्रों ने परीक्षा दी. हालांकि नकलची अपनी आदतो से बाज नहीं आ रहे हैं. परिणाम रहा कि गुरुवार को भी आठ परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गये.
सुपौल : जिले के सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया़ दो पाली में आयोजित कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा कराये जाने को लेकर वीक्षक, केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी अपने- अपने केंद्र पर चुस्त दुरुस्त दिखे, जबकि जिले के तमाम आलाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया़
मुख्यालय स्थित डिग्री महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक कैदी परीक्षार्थी भी शामिल हुआ. कैदी परीक्षार्थी को परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न हो, इसे लेकर केंद्राधीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा अलग कमरे में व्यवस्था की गयी थी उक्त कैदी परीक्षार्थी ने पुलिस की अभिरक्षा के बीच परीक्षा दी़
236 छात्र-छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित
सभी 22 केंद्रों पर आयोजित मातृभाषा हिंदी, मल्टी मीडिया, कंप्यूटर साइंस व वोकेशनल कोर्स विषय की परीक्षा में कुल नौ हजार 766 परीक्षार्थी को शामिल होना था़ जहां नौ हजार 530 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 236 छात्र- छात्राएं अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किये जाने के कारण परीक्षार्थियों में भय का माहौल बना हुआ था़ यहां तक कि परची व पुर्जा तो दूर, ताका झांकी में भी पूर्ण रूप से परहेज बरत रहे थे़
कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराये जाने को लेकर भ्रमणशील पदाधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार में संलिप्त आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया़ जिसमें सत्येंद्र नारायण महिला महाविद्यालय, डिग्री महा विद्यालय, आर एस एम पब्लिक स्कूल तथा वीरपुर स्थित मध्य विद्यालय शालीबासा परीक्षा केंद्र पर एक – एक तथा भारत सेवक समाज महाविद्यालय व बवुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर दो – दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया़
त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को दोनों केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुई़ परीक्षा के दौरान एसडीओ अरविंद कुमार, एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, डीसीएलआर गोपाल कुमार भ्रमणशील रहे़ उवि त्रिवेणीगंज केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में 98 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर कुल 751 परीक्षार्थियों में से 725 उपस्थित तथा 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे़ उक्त केंद्र पर दूसरी पाली में कुल 20 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement