Advertisement
परीक्षा आज से, केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था
इंटर परीक्षा को लेकर प्रशासन चौकस है. हर हाल में परीक्षा को कदाचामुक्त कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस िलया है. दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. सुपौल : इंटरमीडिएट परीक्षा कराने को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एसडीओ एनजी सिद्दीकी ने दंडाधिकारियों के साथ बैठक की़ इसमें कदाचार […]
इंटर परीक्षा को लेकर प्रशासन चौकस है. हर हाल में परीक्षा को कदाचामुक्त कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस िलया है. दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं.
सुपौल : इंटरमीडिएट परीक्षा कराने को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एसडीओ एनजी सिद्दीकी ने दंडाधिकारियों के साथ बैठक की़ इसमें कदाचार मुक्त परीक्षा कराने पर गहनता से विमर्श किया गया़
बैठक में श्री सिद्दीकी ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने के लिए उपस्थित दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़ बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी के पास इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, कलम आदि के अलावा कोई भी इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, चिट-पूरजा, मानचित्र आदि के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं देंगे़
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ आवश्यक पुलिस बल तैनात रहेंगे़ नियमित पुलिस बल की उपलब्धता कम होने की स्थिति में गृह रक्षकों के साथ नियमित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी़ एसडीओ ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त प्रश्न पत्र परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व केंद्राधीक्षक या उनके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, गश्ती दल, दंडाधिकारी एवं संबंधित बैंक शाखा के प्रबंधक अथवा संबंधित कोषागार पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रश्न पत्र का निकासी की जायेगा़
प्रश्न पत्र प्रतिनियुक्त गश्तीदल दंडाधिकारी सशस्त्र बल के साथ संबंधित परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित रुप से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे़ कहा कि प्रश्न पत्र लाते समय संबंधित केंद्राधीक्षक या उनके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति भी वाहन के साथ रहेंगे़ शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है़ कदाचार करने व कराने वालों के उपर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी़ इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजीव कुमार, बीएओ शिवनाथ झा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेश चंद्र मिश्रा, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, शांतिपूर्ण माहौल में इंटर-परीक्षा संपन्न कराये जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के कार्यालय वेश्म में सोमवार को आवश्यक आयोजित की गयी.
बैठक में केंद्राधीक्षक के साथ-साथ एसडीपीओ सुधीर कुमार , कार्यपालक दंडाधिकारी शिवनंदन सिंह ,डीसीएलआर इफ्तेखार आलम, बीडीओ रचना भारतीय, बीइओ लल्लू पासवान, सीडीपीओ बृंदा प्रकाश, इंस्पेक्टर आनंद वर्मा, थानाध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़ बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार से आयोजित होने वाले उच्च माध्यमिक परीक्षा को कदाचारमुक्त वातावरण में कराया जायेगा़ सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की पूरी तैनाती करने का निर्णय लिया गया़ साथ ही परीक्षा के दौरान फ़ोटो स्टेट की दुकानों पर खास नजर रखने की भी बात बतायी गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement