आग लगे, तो इस नंबर पर करें काॅल- 9162861101 एवं 9430200034
त्रिवेणीगंज : दो दिनों से अनुमंडल क्षेत्र में बह रही पछुवा हवा के झोंको ने किसान के साथ ही आम अवाम को हलकान कर रखा है़ तेज हवा की वजह से अगलगी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी की आशंका भी बढ़ गयी है़ अग्निशमन विभाग ने इस बाबत लोगों को जागरूक व सतर्क रहने का आह्वान किया है़
साथ ही जरूरी एहतियात बरतने का भी सुझाव दिया है़ मुख्यालय स्थित अग्निशमन कार्यालय में खास बातचीत में अग्निशमन पदाधिकारी कमलेश कुमार रंजन ने कहा कि अगलगी जैसी घटनाओं से निबटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है़ अनुमंडल मुख्यालय में चौबीसों घंटे दो दमकल की सुविधा उपलब्ध है़ जरूरत पड़ने पर विभाग के मोबाइल नंबर 9162861101 एवं 9430200034 पर सूचना दी जा सकती है़ इसके अलावा अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित किया जा सकता है़
इस मौसम में बचाव के प्रति जागरुक रहने की आवश्यकता पर बल देते श्री रंजन ने कहा कि तेज हवा बहने के बाद अगलगी की संभावना बढ़ जाती है़ लिहाजा लोगों को सवेरे 09 बजे तक एवं शाम में 06 बजे के बाद भोजन तैयार कर चूल्हे बंद कर देना चाहिए़
खाना बनाने के बाद ग्रामीण चूल्हे की राख को पानी से बुझा दें, ताकि उससे निकली चिंगारी किसी बड़े घटना को अंजाम नहीं दे सके़ उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के रसोई घर में हमेशा बाल्टी में पानी रखने का सुझाव भी दिया़ शहरी क्षेत्र में बचाव की जानकारी देते श्री रंजन ने बताया कि आम तौर पर शहरों में बिजली के शॉट सर्किट की वजह से अगलगी की घटना होती है़ इसके लिए बिजली के उपयोग में सावधानी बरतना आवश्यक है़ उन्होंने घरों व प्रतिष्ठानों में छोटे स्तर के अग्निशमन यंत्र रखने पर बल दिया़ ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल आग पर काबू पाया जा सके़