छातापुर : मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 09 में बुधवार की शाम लगी भीषण घटना में आठ परिवारों के दस घर जल कर स्वाहा हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया़ आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आठ परिवारों के आशियाने को जला कर राख कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी गयी. इसी दौरान थाना से एंबुलेंस भी भेजा गया.
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आग लगने से घर में रखे नकदी, जेवरात, सरकारी दस्तावेज, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, अनाज, वस्त्र, फर्नीचर सहित सभी घरेलू सामान जल गये. सूचना पर राजस्व कर्मी विष्णुदेव यादव के साथ छातापुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया़ पीड़ित परिवारों में मो वासील, मो अकबर, मो रजावुल, मो जहांगीर, मो रुस्तम, मुमताज आलम, सुल्तान नदाफ व बेचन नदाफ है़ं
मो वासिल ने बताया कि मंगलवार को बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर घर में रखा था, जो आग में जल कर नष्ट हो गया. घटना के 18 घंटे बीत जाने के बावजूद पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. राहत वितरण में हो रहे विलंब से नाराज मुखिया ने सीओ से बात कर प्रावधान के मुताबिक अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. मुखिया बीबी शहजादी की आेर से पीड़ित परिवारों को तत्काल भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही थी.