30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने शुरू किया धरना

सुपौल : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला इकाई के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय द्वार पर अनिश्चित कालीन अनशन प्रारंभ किया है़ अनशन में शामिल शिक्षकों का कहना है कि जब तक विभाग द्वारा शिक्षकों की जायज मांगों को लागू नहीं किया जायेगा़ तब तक वे सभी अनशन […]

सुपौल : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला इकाई के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय द्वार पर अनिश्चित कालीन अनशन प्रारंभ किया है़ अनशन में शामिल शिक्षकों का कहना है कि जब तक विभाग द्वारा शिक्षकों की जायज मांगों को लागू नहीं किया जायेगा़ तब तक वे सभी अनशन पर डटे रहेंगे़

अनशनकारियों ने यह भी बताया कि बीते तीन वर्षों से शिक्षकों के स्थानीय समस्या सहित जायज मांगों को लेकर संघ के सदस्यों द्वारा विभाग को अवगत कराया जाता रहा है़ साथ ही अनुरोध भी किया गया़ बावजूद इसके विभाग द्वारा महज आश्वासन ही दिया गया़ साथ ही शिक्षकों की समस्या के मामले में अनदेखी की गयी़ जिस कारण शिक्षकों के मान-सम्मान को ठेस पहुंच रहा है़ बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण वे सभी अनिश्चित कालीन अनशन करने पर विवश हुए हैं.

संघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद दास व सचिव पुष्पराज के नेतृत्व में आयोजित अनिश्चितकालीन अनशन स्थल पर संघ के उपाध्यक्ष विकास कुमार, संयुक्त सचिव राजीव कुमार झा, अरविंद कुमार, उमेश प्रसाद मेहता, अजीत नाथ झा, संतोष, सत्य नारायण राम, मो समीउल्लाह डटे हुए हैं. जबकि पंकज प्रभात, अभिमन्यू झा, गणेश कुमार यादव, विभाष चंद्र सिंह, राम बहादुर पासवान, अमरेंद्र कुमार यादव, प्रमोद कुमार, दिनेश सिंह, अमरेंद्र, गौरी शंकर, सुमन कुमारी, कुमारी उषा किरण, प्रणव कुमार सहित अन्य के द्वारा अनशनकारियों का समर्थन किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें