सुपौल : पंचायत चुनाव 2016 में कांग्रेसजनों की जोरदार भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कांग्रेसियों की बैठक जिलाध्यक्ष विमल यादव की अध्यक्षता व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पर्यवेक्षक शाहनवाज चौधरी की उपस्थिति में सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई़ बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेसी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.
उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की देन है़ इसलिए उनके सपनों को साकार करने के लिए कांग्रेसी पंचायत में हिस्सा लें. पर्यवेक्षक शाहनवाज चौधरी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड से सौ कांग्रेसी को चिन्हित कर उन्हें पंचायत चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जतायी़ उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले सभी कांग्रेसी को चुनाव लड़ने का तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा़ इस अवसर पर उपाध्यक्ष नरेश कुमार मिश्र, अमरेंद्र ठाकुर, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जय प्रकाश चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण झा आदि मौजूद थे़