36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा

सुपौल : 67 वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर स्थानीय गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. जहां बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मो अब्दुल गफूर ने झंडोत्तोलन किया. भव्य समारोह के दौरान बिहार पुलिस, होम गार्ड, स्काउट गाइड, एनसीसी […]

सुपौल : 67 वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर स्थानीय गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. जहां बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मो अब्दुल गफूर ने झंडोत्तोलन किया.

भव्य समारोह के दौरान बिहार पुलिस, होम गार्ड, स्काउट गाइड, एनसीसी एवं विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित परेड के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी दी गयी.

इस मौके पर स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पीएचइडी, महिला सामख्या, उत्पाद आदि विभागों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गयी. वहीं मुख्य मंच पर आगत स्वतंत्रता सेनानी एवं ग्रेप्लिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.
मौके पर संगीत शिक्षिका नीतू सिंह के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान के अलावा समाहरणालय व गांधी स्मारक में बवि बालिका विद्यालय, पुलिस केंद्र, मेला समिति व रेड क्रॉस भवन में आरएसएम पब्लिक स्कूल एवं जिला परिषद व अंबेदकर चौक पर ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने समाहरणालय, गांधी स्मारक,अंबेदकर चौक, रेड क्रॉस भवन एवं मेला समिति कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जबकि पुलिस अधीक्षक डा कुमार एकले ने पुलिस केंद्र, जिप अध्यक्ष अंजू देवी ने जिला परिषद कार्यालय, नप की मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया.
वहीं सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी ने अनुमंडल कार्यालय व पटेल स्मारक , पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी , पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा, सदर थाना में थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, महिला थाना में थानाध्यक्ष प्रेम लता भूपा श्री, अनुसूचित जाति जनजाति थाना में थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
इसके अलावा भाजपा, कांग्रेस, जद यू, राजद आदि राजनीति दल के कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया. वहीं व्यापार संघ , बीएसएस कॉलेज, नवोदय विद्यालय, डिग्री कॉलेज, राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, अनंत पब्लिक स्कूल, डीपीएस स्कूल, अल्पावास गृह समेत अन्य कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी राष्ट्रीय पर्व का आयोजन एवं झंडोत्तोलन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें