90 हजार रुपये, खाद्यान्न समेत अन्य सामग्री जल कर राख
वीरपुर : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत परमानंद पुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह में रविवार की रात अचानक आग लगने से दो परिवारों के चार घर जल कर राख हो गये. अगलगी में करीब एक लाख से अधिक की सामग्री जलकर राख हो गयी. इस घटना में नकद, खाद्यान्न सहित अन्य घरेलू सामग्री जल गयी.
रविवार की मध्य रात्रि में मवेशी घर के समीप जल रहे अलाव से निकली चिनगारी ने फुल कुमार सरदार के घर को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते श्री सरदार का घर जल कर राख हो गया.
पीड़ित ने बताया कि अगलगी में 90 हजार रुपये, खाद्यान्न समेत अन्य सामग्री जल गयी. इस घटना में पांच मवेशियों सहित दो घर आग की भेंट चढ़ गये. उन्होंने बताया कि मकान ढलाई के लिए महाजन से 50 हजार रुपये कर्ज लिये थे और 40 हजार रुपये जमा किया था. इस अग्निकांड में सब कुछ स्वाहा हो गया.
वहीं पीड़ित रधिया देवी ने बताया कि अगलगी में उसका एक घर, नकदी व अन्य सामग्री अग्नि की भेंट चढ़ गयी. अगलगी की सूचना मिलने पर मुखिया वीणा देवी समेत पूर्व मुखिया उपेंद्र प्रसाद साह आदि घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना अंचलाधिकारी आशीष कुमार को देकर पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.