योजना का बोर्ड लगाये बिना कराया जा रहा काम किसनपुर. प्रखंड के सुखासन पंचायत में 14 वें वित्त योजना के तहत कराये जा रहे कार्य में संवेदक द्वारा पारदर्शिता नहीं बरते जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. मालूम हो कि उक्त योजना के तहत पंचायत में पीडब्ल्यूडी पथ से सत्य नारायण यादव के घर तक ईंट सोलिंग का कार्य प्रारंभ कराया गया है. विभागीय मानदंड अनुरूप किसी भी कार्य के प्रारंभ किये जाने से पूर्व उक्त स्थल पर बोर्ड लगाकर कार्य योजना की जानकारी दी जानी है. पर, संवेदक द्वारा बिना कार्य योजना संबंधित बोर्ड लगाये गुप चुप तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कार्य को संवेदक बिचौलिये के माध्यम से करवाया जा रहा है. बताया कि कार्य स्थल पर आधा से अधिक कार्य को पूर्ण कर लिया गया है. लेकिन योजना संबंधित जानकारी लोगों को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जिस कारण उक्त कार्य के पारदर्शिता पर प्रश्च चिह्न खड़ा होना लाजिमी है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ईंट सोलिंग का कार्य प्राक्कलन अनुरुप नहीं कराया जा रहा है. आरोप कर्ताओं में सत्य देव यादव, जय देव यादव, प्रभु यादव, अनिल यादव, सत्य नारायण यादव, रामदेव यादव, जनार्दन यादव, भरत सादा, किसन सादा, विनोद सादा सहित अन्य शामिल हैं. उक्त मामले पर लोगाें ने जिला प्रशासन से कार्य पर रोक लगाते हुए समुचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
योजना का बोर्ड लगाये बिना कराया जा रहा काम
योजना का बोर्ड लगाये बिना कराया जा रहा काम किसनपुर. प्रखंड के सुखासन पंचायत में 14 वें वित्त योजना के तहत कराये जा रहे कार्य में संवेदक द्वारा पारदर्शिता नहीं बरते जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. मालूम हो कि उक्त योजना के तहत पंचायत में पीडब्ल्यूडी पथ से सत्य नारायण यादव के घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement