सड़क पर उड़ती धूल से परेशान स्थानीय लोगसड़क निर्माण के दौरान नहीं किया जा रहा पानी का छिड़कावधूल के कारण दुकानदारों के व्यवसाय पर भी पड़ रहा असर फोटो – 11कैप्सन – निर्माण स्थल पर उड़ती धूलप्रतिनिधि, मरौना निर्मली- मरौना मुख्य सड़क से सिमराहा चौक जाने वाली सड़क में निर्माण कार्य कर रहे संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. इससे आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश है. इससे पूर्व अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद एक-दो दिनों तक संवेदक द्वारा पानी का छिड़काव किया गया, लेकिन उसके बाद फिर वही स्थिति बन गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क से वाहनों के गुजरने के साथ उड़ती धूल की वजह से उनका जीना मुहाल हो गया है. बसबिट्टी चौक के समीप चाय की दुकान करने वाले मिश्री लाल यादव ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में पानी के छिड़काव नहीं होने से उड़ती धूल के कारण ग्राहक उनके दुकान पर नहीं आते हैं. इस कारण उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. पान दुकानदार रामजी ने बताया कि ज्यादा मात्रा में धूल उड़ने की वजह से पान के पत्ते को वे धुल लेते हैं, लेकिन अन्य सामग्रियों पर धूल के जमाव होने से ग्राहकों की संख्या में भारी कमी हुई है. इधर बरहाड़ा पंचायत के शिवजी मंडल ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के संवेदक श्याम लाल को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन उन्होंने समस्या को अनसूनी कर निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं. समाज सेवी प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. जिस कारण चौक चौराहे पर दुकान संचालित कर अपना जीवन यापन कर रहे व्यवसायी उनके निर्माण कार्य के कोपभाजन बनना पड़ रहा है. साथ ही व्यवसायियों को अधिकांश सामग्री बरबाद हो रहा है. कौआखोन निवासी रामचंद्र यादव का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा हो रही लापरवाही से छोटे-छोटे बच्चे भी उड़ते धूल कण से परेशान हो रहे हैं. बताया कि इस मसले का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे सभी आंदोलन पर उतारू होंगे.
BREAKING NEWS
सड़क पर उड़ती धूल से परेशान स्थानीय लोग
सड़क पर उड़ती धूल से परेशान स्थानीय लोगसड़क निर्माण के दौरान नहीं किया जा रहा पानी का छिड़कावधूल के कारण दुकानदारों के व्यवसाय पर भी पड़ रहा असर फोटो – 11कैप्सन – निर्माण स्थल पर उड़ती धूलप्रतिनिधि, मरौना निर्मली- मरौना मुख्य सड़क से सिमराहा चौक जाने वाली सड़क में निर्माण कार्य कर रहे संवेदक द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement