भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहों पर गोष्ठी के माध्यम से भी लोगों को किया जागरूक
सरायगढ़ : भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को अंचल कार्यालय परिसर से भ्रमणशील वाहन को रवाना किया गया. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सौजन्य से आयोजित भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गयी भ्रमणशील वाहन को सीओ शरत मंडल ने रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया. भ्रमणशील वाहन में शामिल कार्यकर्ताओं द्वारा भपटियाही बाजार, सिमरी, रेलवे स्टेशन, एन एच 57 से सटे विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक व गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
जागरुकता को लेकर निकाले गये भ्रमणशील वाहन में मास्टर ट्रेनर सुरेश प्रसाद सिंह, टेक नारायण यादव सहित अन्य स्वयं सेवक शामिल थे. जहां उक्त लोगों के द्वारा भूकंप से बचाव को लेकर लोगों को विविध जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इस मौके पर प्रभारी सीआई जवाहर प्रसाद सिंह, अधिवक्ता श्याम संुदर यादव ,भूपेंद्र मुखिया, नित्यानंद भार्गव, कृष्ण भूषण मंडल सहित प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे.