एकल विद्यालय का वार्षिक दक्षता प्रशिक्षण प्रारंभ फोटो-18,कैप्सन- प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागी.प्रतिनिधि,सुपौलएकल विद्यालय कार्यकर्ताओं का वार्षिक दक्षता प्रशिक्षण रविवार को व्यापार संघ भवन में शुरू हुआ. उद्घाटन अंतर राष्ट्रीय ग्रेप्लिंग चैंपियन प्रियंका कुमारी व अंजलि कुमारी एवं एकल अभियान अध्यक्ष डाॅ प्रभु दयाल साह, सचिव नालिन जायसवाल, मंच अध्यक्ष अशोक सम्राट तथा रूप माला दीदी ने किया. सचिव श्री जायसवाल ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एकल विद्यालय के सेवा व्रती कार्यक र्ताओं को पंचमुखी शिक्षा, जागरण, संस्कार, गतिविधि व आरोग्य शिक्षा दी जायेगी. प्रशिक्षण में 75 सेवा व्रती भाग ले रहे हैं. अध्यक्ष डा साह ने एकल अभियान में बहुमूल्य समय देने वाले कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने सेवा व्रतीयों को कठोर संकल्प व इच्छा शक्ति के साथ अपने कार्य क्षेत्र का सदुपयोग करने का आह्वान किया. मंच अध्यक्ष अशोक सम्राट ने बताया कि एकल विद्यालय अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में पंचमुखी शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है. संचालन मिथिला भाग प्रशिक्षण प्रमुख राम प्रसाद गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को रंजन कुमार, अभियान प्रमुख ललन कुमार सिंह, प्रशिक्षक रुप माला देवी आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर संजय कुमार यादव, मंगल प्रसाद, अमोद कुमार पासवान, अनिल मंडल, चंद्र कांत झा, कमल किशोर, नारायण वर्मा, रामाधीन ठाकुर, गौरी शंकर मंडल, हरि ओम रजक, ज्योति जायसवाल, राज कुमार पोद्दार आदि मौजूद थे.
एकल वद्यिालय का वार्षिक दक्षता प्रशक्षिण प्रारंभ
एकल विद्यालय का वार्षिक दक्षता प्रशिक्षण प्रारंभ फोटो-18,कैप्सन- प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागी.प्रतिनिधि,सुपौलएकल विद्यालय कार्यकर्ताओं का वार्षिक दक्षता प्रशिक्षण रविवार को व्यापार संघ भवन में शुरू हुआ. उद्घाटन अंतर राष्ट्रीय ग्रेप्लिंग चैंपियन प्रियंका कुमारी व अंजलि कुमारी एवं एकल अभियान अध्यक्ष डाॅ प्रभु दयाल साह, सचिव नालिन जायसवाल, मंच अध्यक्ष अशोक सम्राट तथा रूप माला दीदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement