07 फरवरी को होगा रेड क्रॉस का चुनाव – चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक- आम सभा के माध्यम से नये सत्र के लिए संगठन का होगा चुनावफोटो-11,कैप्सन- बैठक में उपस्थित डीएम व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलइंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के जिला कार्यकारिणी की बैठक समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में हुई. जिला पदाधिकारी सह रेड क्रॉस के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में संगठन के नये सत्र के चुनाव हेतु आम सभा की बैठक आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु आगामी सात फरवरी को आम सभा का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्य के लिए डीएम द्वारा वरीय उपसमाहर्ता ब्रजकिशोर लाल को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. डीएम ने बैठक में प्राप्त सुझाव के अनुरुप उपसमाहर्ता श्री लाल को स्थल निरीक्षण कर निर्णय लेने का निर्देश दिया. उन्होंने वर्तमान सचिव डा केपी सिंह को संस्था के सभी सदस्यों को आम सभा की विधिवत जानकारी देने हेतु पत्र जारी करने का भी निर्देश दिया. बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी के क्रिया-कलाप को गति देने पर भी चर्चा की गयी. इस क्रम में गरीबों के सहायतार्थ नेत्र शिविर, कंबल वितरण, स्वास्थ्य जांच जैसे कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी श्री यादव ने रेड क्रॉस के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया. डीएम श्री यादव ने संस्था में कई उप समितियों का गठन कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाने का सुझाव भी दिया. इस अवसर पर सचिव डा कन्हैया प्रसाद सिंह, सुब्रत मुखर्जी, डा सीके प्रसाद, हेम कांत झा, अमरेंद्र कुमार अमर, संतोष कुमार सिंह, गोविंद पासवान, सुरेंद्र नारायण पाठक, दयानंद ठाकुर, उपेंद्र राम, डा आरपी साह, बैजू चौधरी, शंभु चौधरी, रामजी साह, अरुण कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
07 फरवरी को होगा रेड क्रॉस का चुनाव
07 फरवरी को होगा रेड क्रॉस का चुनाव – चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक- आम सभा के माध्यम से नये सत्र के लिए संगठन का होगा चुनावफोटो-11,कैप्सन- बैठक में उपस्थित डीएम व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलइंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के जिला कार्यकारिणी की बैठक समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में हुई. जिला पदाधिकारी सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement