मोबाइल चोरी मामले में दो युवक गिरफ्तारनिर्मली. अनुमंडल मुख्यालय स्थित डाक घर के समीप शुक्रवार की संध्या हरि ओम केशरी की हार्डवेयर दुकान से मोबाइल की चोरी करते दो युवक रंगे हाथ पकड़े गये. जानकारी अनुसार स्थानीय दुकानदार श्री केशरी उर्फ धन्नु केशरी अपने सैमसंग मोबाइल को दुकान के काउंटर पर चार्ज में लगा रखे थे. कुछ ग्राहकों से निबटने के बाद श्री केशरी चार्ज में लगाये गये मोबाइल को गायब पाये. श्री केशरी ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को खंगालना प्रारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि जरौली निवासी राजू कुमार सिंह व नितेश कुमार ने दुकान पर पहुंच मौके का फायदा उठाते हुए मोबाइल को गुम किया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से बाजार में घूम रहे दोनों युवकों को मोबाइल के साथ रंगे हाथ धर दबोचा. इसके बाद इसकी जानकारी थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. दोनों को न्यायिक हिरासत में वीरपुर भेजा जायेगा.
मोबाइल चोरी मामले में दो युवक गिरफ्तार
मोबाइल चोरी मामले में दो युवक गिरफ्तारनिर्मली. अनुमंडल मुख्यालय स्थित डाक घर के समीप शुक्रवार की संध्या हरि ओम केशरी की हार्डवेयर दुकान से मोबाइल की चोरी करते दो युवक रंगे हाथ पकड़े गये. जानकारी अनुसार स्थानीय दुकानदार श्री केशरी उर्फ धन्नु केशरी अपने सैमसंग मोबाइल को दुकान के काउंटर पर चार्ज में लगा रखे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement