एक दशक बाद भी नहीं हुआ स्टेडियम निर्माण डीएम को पत्र भेज अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग फोटो -3कैप्सन- अधूरा पड़ा स्टेडियम. प्रतिनिधि, वीरपुरएक दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी स्टेडियम निर्माण कार्य को पूरा नहीं कराया जा सका है. मालूम हो कि वर्ष 2004 में बिहार सरकार ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत तीन सीमावर्ती जिलों में युवा खिलाड़ियों में खेल कौशल वृद्धि के उद्देश्य से स्टेडियम निर्माण कराये जाने की घोषणा की थी. उक्त कार्यक्रम के तहत भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के किशनगंज व मधुबनी जिले में स्टेडियम निर्माण का कार्य पूर्ण भी कर लिया गया है. जबकि तत्कालीन कला संस्कृति एवं युवा कार्य तथा पर्यटन मंत्री अशोक कुमार सिंह के द्वारा 6 जून 2004 को वीरपुर में स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. उक्त निर्माण कार्य अब तक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है . कार्य आरंभ होने के समय वीरपुर के युवा खेल प्रेमियों में एक आस जगी थी कि अब स्थानीय युवाओं को खेल खेलकर भविष्य संवारने का मौका मिलेगा. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण स्थानीय खिलाड़ी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. स्टेडियम निर्माण कराये जाने की दिशा में खिलाड़ी गुलाब अंसारी, विकाश कुमार, अमित सिंह, विशाल कुमार, बबलू सिंह, विनोद कुमार महतो आदि ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेज अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है.
एक दशक बाद भी नहीं हुआ स्टेडियम नर्मिाण
एक दशक बाद भी नहीं हुआ स्टेडियम निर्माण डीएम को पत्र भेज अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग फोटो -3कैप्सन- अधूरा पड़ा स्टेडियम. प्रतिनिधि, वीरपुरएक दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी स्टेडियम निर्माण कार्य को पूरा नहीं कराया जा सका है. मालूम हो कि वर्ष 2004 में बिहार सरकार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement