22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के प्रति जागरूकता की जरूरत : एसडीओ

भूकंप के प्रति जागरूकता की जरूरत : एसडीओ जिला प्रशासन मना रहा भूकंप सुरक्षा सप्ताहफोटो-02,कैप्सन- जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते एसडीओ.प्रतिनिधि, सुपौलभूकंप के खतरे के प्रति जागरूक व इससे बचाव के उपाय की जानकारी देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 15 से 21 जनवरी के बीच भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा […]

भूकंप के प्रति जागरूकता की जरूरत : एसडीओ जिला प्रशासन मना रहा भूकंप सुरक्षा सप्ताहफोटो-02,कैप्सन- जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते एसडीओ.प्रतिनिधि, सुपौलभूकंप के खतरे के प्रति जागरूक व इससे बचाव के उपाय की जानकारी देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 15 से 21 जनवरी के बीच भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रशासन द्वारा भूकंप जागरूकता रथ निकाला गया. एसडीओ नदीमूल गफ्फार सिद्दीकी ने अनुमंडल कार्यालय परिसर से इस भ्रमणशील जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. एसडीओ श्री सिद्दीकी ने बताया कि सुपौल जिला भूकंप के दृष्टिकोण से सी-05 जोन में आता है. इसलिए यहां भूकंप की संभावना बनी रहती है. वैज्ञानिकों द्वारा अब तक भूकंप के पूर्वानुमान हेतु कोई यंत्र अब तक तैयार नहीं किये गये है. इसलिए भूकंप के प्रति लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए भ्रमणशील रथ चलाया जा रहा है. ताकि आने वाली आपदा के प्रति लोग जागरूक हो सके. श्री सिद्दीकी ने बताया कि भ्रमणशील रथ के माध्यम से कलाकारों व प्रशिक्षकों द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को नुक्कड़ नाटक व गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि जागरूकता रथ सुपौल, पिपरा, किशनपुर व सरायगढ़ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगी. इस दौरान रथ पर सवार कलाकारों की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चौक-चौड़ाहो पर नुक्कड़ नाटक व गोष्ठी के माध्यम से लोगों को भूकंप से बचाव की जानकारी देते उन्हें जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर अंचलाधिकारी मो अकबर हुसैन, शंभू चौधरी, कलाकार, प्रदीप कुमार, मास्टर ट्रेनर टेक नारायण, राजेश कुमार, डम्मर सिंह, जगदीश राम, चंद्र शेखर, लाल बहादुर मुखिया आदि मौजूद थे. (बॉक्स के लिए)भूकंप से सुरक्षा के उपायजिला प्रशासन द्वारा आयोजित भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को भूकंप से बचाव की जानकारी दी जा रही है. इस अवसर पर प्रशासन द्वारा बचाव संबंधी पंपलेट भी जारी किया गया है.जिसमें बताये गये उपाय निम्नांकित हैं1. भूकंप के लिए हमेशा लोगों को तैयार रहना चाहिए.2. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हो, किसी मजबूत टेबूल के नीचे बैठ जाएं और पाया को कस कर पकड़ लें. 3. यदि आप बिस्तर पर तो वहीं रहें और उसे कस कर पकड़ लें. बचाव हेतु सिर पर तकिया रख लें.4. घर के मुख्य निकास मार्ग को खाली रखें, ताकि आपदा के वक्त आसानी से बाहर निकला जा सके, भूकंप के समय लिफ्ट का नहीं बल्कि सीढ़ी का प्रयोग करें.5. यदि आप बाहर हैं तो खाली स्थान पर चल जाएं, मकान पेड़ व बिजली के खंभो आदि से दूर रहें.6. यदि भूकंप के समय कार चला रहे हैं तो गति धीमी कर खाली स्थान पर रोक दें और झटके खत्म होने तक रुके रहें.7. हमेशा भूकंप की दृष्टि से मजबूत मकान बनाये ताकि भूकंप का घर पर ज्यादा असर नहीं पड़े.8. पुराने मकानों का सुदृढ़ीकरण स्टील या तार की जाली के पट्टी से करें.9. झोपड़ीनुमा मकान का छत चारों तरफ ढ़ाल वाले बनावें तथा उसके छत पर यदि चदरा दे रहे हैं तो चदरा को जे हुक से कस दें.10. नये भूकंप रोधी मकान के निर्माण में सामग्री के साफ-सफाई का ख्याल रखें. सीमेंट के मसाला में पानी मिलाने के एक घंटे के अंदर उसका उपयोग कर लें. मकान के कुर्सी स्तर के लिंटर एवं छत के स्तर पर पड़ा स्टील के छड़ तथा सभी कमड़ों के कोणों पर व दरवाजे व खिड़कियों दोनों ओर स्टील का खड़ा छड़ देकर आरसीसी बीम बनाये. पट एवं खड़ा छड़ के बीम को इस तरह बनाये कि नीव से छत तक ईट जोड़ाई वाली सभी दिवारें आपस में एक बॉक्स की तरह बंध जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें