योजनाओं के चयन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला फोटो – 2प्रतिनिधि, सरायगढ़ मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में हमारा गांव, हमारी योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड, अंचल, कृषि, जीविका, विकास मित्र व साक्षरताकर्मी शामिल हुए. इस मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्य कराये जाने को लेकर आम सभा का आयोजन किया जायेगा. साथ ही सभी पंचायतों में चयनित योजनाओं की सूची प्रखंड कार्यालय में जमा कराना होगा. श्री कुमार ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सरलता के साथ दी गयी जानकारी प्रशिक्षण में सरलता पूर्वक जानकारी देते बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी कर्मी पहले दिन लोगों को वार्ड सभा का स्थल व समय की जानकारी उपलब्ध करायेंगे. साथ ही मानचित्र निर्माण के साथ- साथ जॉब कार्ड का आवेदन प्राप्त करेंगे. बताया कि दूसरे दिन शत प्रतिशत सर्वे का कार्य संपन्न करते हुए निजी तथा वास भूमि का आवेदन लेंगे. जबकि तीसरे दिन वार्ड सदस्य व संबंधित वार्ड के वरिष्ठ नागरिक की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन करेंगे. बताया कि उक्त सभा में योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. बताया कि इस दौरान मनरेगा व 14 वित्त आयोग योजना से संबंधित मुद्दे को अलग – अलग रखेंगे. इस मौके पर सियाराम यादव, पंचायत सचिव, जीविका कर्मी, किसान सलाहकार, विकास मित्र, साक्षरता कर्मी सहित अन्य उपस्थित थेत्र
योजनाओं के चयन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला
योजनाओं के चयन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला फोटो – 2प्रतिनिधि, सरायगढ़ मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में हमारा गांव, हमारी योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड, अंचल, कृषि, जीविका, विकास मित्र व साक्षरताकर्मी शामिल हुए. इस मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement