22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी नहीं होने से परेशानी

जल निकासी नहीं हाेने से परेशानी फोटो – 1कैप्सन- नाला में जमा पड़ा कचड़ा प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में जल निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यवसायी सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल निकासी की दिशा में स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित विभाग […]

जल निकासी नहीं हाेने से परेशानी फोटो – 1कैप्सन- नाला में जमा पड़ा कचड़ा प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में जल निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यवसायी सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल निकासी की दिशा में स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित विभाग व स्थानीय जन प्रतिनिधियों को इस दिशा में पहल किये जाने का अनुरोध किया. बावजूद इसके अब तक उक्त समस्या का समाधान नहीं कराया गया. आलम यह है कि नियमित साफ सफाई नहीं कराये जाने के कारण जगह – जगह कचड़े का जमाव हो जाता है. जिस कारण आये दिन व्यवसायी सहित आवाजाही करने वाले लोगों को गंदगी व उससे पनप रहे सरांध का सामना करना पड़ रहा है.तीन दशक पूर्व हुआ था नाला निर्माण ज्ञात हो कि मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में संबंधित विभाग द्वारा तीन दशक पूर्व नाला का निर्माण कराया गया था. उक्त नाला का समुचित रख रखाव व मरम्मती की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण निर्मित नाला जमींदोज होता चला गया. साथ ही संपूर्ण नाला में कचड़ा का ढेर लगा पड़ा है. उक्त कचड़े का पानी के साथ संपर्क होते ही बदबू से दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है. साथ ही आवाजाही कर रहे लोगों को दूषित सांस लेने को विवश होना पड़ रहा है. जबकि उक्त सरांध से आस पास का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है.कचड़ा हटाये बिना रखा नाले पर प्लेट मुख्यालय के बीच से गुजर रहे एसएच 76 को नेशनल हाइवे में परिणत कर दिया गया. जहां पांच वर्ष पूर्व चढ़ा एंड चढ़ा कंपनी द्वारा निर्माण कार्य के दौरान सड़क के किनारे बने नाले के ऊपर कहीं-कहीं ईंट जोड़ कर ऊंचा किया गया. लेकिन नाले की सफाई किये बिना कमजोर प्लेट रख दिया गया. मानदंड अनुरूप प्लेट का निर्माण नहीं किये जाने के कारण कुछ समय पश्चात ही जगह – जगह प्लेट टूट कर नाला में ही समा गया. नतीजतन जल निकासी की व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप हो गया. बरसात में अजीबोगरीब समस्या बारिश के मौसम में लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. उक्त मौसम में हल्की बारिश होने पर भी सड़क किनारे जल जमाव हो जाता है. साथ ही स्टेट हाइवे के समीप के घरों में गंदा पानी प्रवेश कर जाता है. जिस वजह से लोगों को दूषित पानी व सरांध का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा ससमय इस कार्य को निष्पादित नहीं कराया गया तो आने वाले समय में यहां की स्थिति नारकीय हो जायेगा. साथ ही महामारी फैलने का आशंका भी जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें