28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक व खलासी को बंधक बना कर लूटा ट्रक

किसनपुर : एनएच-57 पर टॉल प्लाजा के समीप शुक्रवार की रात हथियार से लैस चार अपराधियों ने चालक एवं सह चालक को बंधक बना कर ट्रक लूट लिया. इस मामले में ट्रक संख्या यूपी22टी/5900 के चालक उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी मो अबरार द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में किसनपुर पुलिस द्वारा प्राथमिकी […]

किसनपुर : एनएच-57 पर टॉल प्लाजा के समीप शुक्रवार की रात हथियार से लैस चार अपराधियों ने चालक एवं सह चालक को बंधक बना कर ट्रक लूट लिया. इस मामले में ट्रक संख्या यूपी22टी/5900 के चालक उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी मो अबरार द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में किसनपुर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

दर्ज प्राथमिकी में चालक ने कहा है कि शुक्रवार की रात करीब 09:00 बजे एनएच 57 स्थित टॉल प्लाजा के समीप एक होटल में भोजन करने के बाद सह चालक एवं साथ चल रहे एक अन्य युवक के साथ ट्रक में सो गये थे. मध्य रात्रि को हथियार से लैस चार अपराधी ट्रक में जबरन घुस गये और तीनों को बंधक बना लिया.

हथियार का भय दिखा कर सभी का हाथ-पैर बांध दिया और ट्रक स्टार्ट कर पश्चिम दिशा की ओर ले जाने लगे. कुछ दूर जाने के बाद अपराधियों ने उन लोगों को नीचे उतार कर सड़क किनारे लिटा दिया और कंबल से ढक दिया. इस दौरान अपराधियों ने 55 हजार रुपये एवं तीन मोबाइल भी लूट लिया. वाहन के कागजात ट्रक में ही थे.

इसके अलावा उन लोगों का आधार कार्ड, एटीएम एवं अन्य कागजात भी ट्रक के भीतर ही था. ट्रक पर यूपी से प्याज लोड कर फारबिसगंज में उतारने के बाद वे लोग वापस लौट रहे थे. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें