if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी पीड़ितों ने मुख्य अभियंता को सुनायी व्यथा

कोसी पीड़ितों ने मुख्य अभियंता को सुनायी व्यथा फोटो -14कैप्सन- मुख्य अभियंता से मिलते कोसी पीड़ितप्रतिनिधि, वीरपुर कोसी तटबंध के भीतर जारी नदी के कटाव एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से मिल कर समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की मांग […]

कोसी पीड़ितों ने मुख्य अभियंता को सुनायी व्यथा फोटो -14कैप्सन- मुख्य अभियंता से मिलते कोसी पीड़ितप्रतिनिधि, वीरपुर कोसी तटबंध के भीतर जारी नदी के कटाव एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से मिल कर समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की मांग की है. शनिवार को दर्जनों की संख्या में पहुंचे किसनपुर, सरायगढ़ एवं सुपौल प्रखंड के भेलवा, हांसा, नौवाबाखर, चमेलवा, मानिकपुर, झखराही, मुरकुचिया, मोमिन टोला, पीरगंज, तेलियारी,सुजानपुर, बेला, मौजहा, पकड़िया टोला, बुढ़िया डीह, सुकुमार पुर, दुबियाही, दिघिया, बेला घूरन,घीवक निर्मली, मुंगरार, बलवा आदि दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे सुशील कुमार यादव ने बताया कि अभियंताओं के गलत निर्णय के कारण जहां हजारों एकड़ भूमि में खेती नहीं हो पा रही है. वहीं बांध के अंदर बसे लोगों की गाढ़ी कमाई से निर्मित घर नदी के गर्भ में समा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तत्कालीन डीएम, कोसी के अभियंता समेत केंद्र सरकार को भी समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक इस समस्या के समाधान हेतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीण मो नुरुल ने बताया कि गाइड बांध का निर्माण कर जल संसाधन विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जा सकता था. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण गाइड बांध का निर्माण अबतक नहीं किया जा सका है. उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि महासेतु निर्माण के समय में ही गाइड बांध की स्वीकृति प्राप्त हो गयी थी, लेकिन अब तक इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें