परिवहन नियमों की उड़ायी जाती हैं धज्जियां – स्थायी बस पड़ाव नहीं रहने के कारण सड़क पर ही लगते हैं वाहन-प्रशासन द्वारा नो पार्किंग का लगाया गया बोर्ड बेअसर फोटो -03कैप्सन- सड़क पर खड़ी बसप्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक उदासीनता के कारण परिवहन नियमों की जम कर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. लाख कोशिशों के बावजूद राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार स्थित एनएच 106 एवं एनएच 57 पर अवैध रूप से वाहनों के पार्किंग पर रोक नहीं लग पा रही है. नतीजा है कि आम लोगों एवं इस मार्ग से गुजरने वाली लंबी दूरी के वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि स्थानीय पुलिस द्वारा लगाये गये नो पार्किंग के बोर्ड के समीप ही धड़ल्ले से वाहनों को खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाया व उतारा जाता है.इन स्थानों पर खड़ी की जाती हैं गाड़ियां एनएच 106 एवं एनएच 57 पर जेपी गोलंबर, एनएच 57 के धरमपट्टी रोड, रेफरल अस्पताल रोड, एनएच 106 के करजाइन रोड एवं खादी भंडार के समीप दिन भर निजी वाहनों की पार्किंग कर यात्रियों को चढ़ाने व उतारने का काम किया जाता है. एक के बाद एक गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी किये जाने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. स्थिति यह है कि एक गाड़ी खुली नहीं कि दूसरी पीछे से आ जाती है.स्थायी बस पड़ाव होना निहायत जरूरी एनएच 106 एवं एनएच 57 के निर्माण के बाद वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. आसपास के कई जिलों से पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि शहरों के लिए दिन भर सैकड़ों वाहनों का परिचालन इस मार्ग से होता है. स्थायी बस पड़ाव नहीं रहने के कारण वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करना चालकों की मजबूरी बनी हुई है. जानकारों का मानना है कि स्थायी बस पड़ाव का निर्माण होने तक यदि राघोपुर स्टेशन के समीप ऑटो रिक्शा पार्किंग के स्थान पर यात्री वाहनों को लगा कर यात्रियों को बैठाने का निर्देश दिया जाये तो कुछ हद तक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है.
BREAKING NEWS
परिवहन नियमों की उड़ायी जाती हैं धज्जियां
परिवहन नियमों की उड़ायी जाती हैं धज्जियां – स्थायी बस पड़ाव नहीं रहने के कारण सड़क पर ही लगते हैं वाहन-प्रशासन द्वारा नो पार्किंग का लगाया गया बोर्ड बेअसर फोटो -03कैप्सन- सड़क पर खड़ी बसप्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक उदासीनता के कारण परिवहन नियमों की जम कर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement