Advertisement
हथियारबंद अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
छातापुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के राजेश्वरी ओपी अंतर्गत कटही खतवे टोला में गुरुवार की मध्य रात्रि हथियारबंद दर्जन भर अपराधियों ने एक घर पर धावा बोल अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए हजारों रुपये मूल्य का सामान लूट लिया. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद राजेश्वरी ओपी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची […]
छातापुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के राजेश्वरी ओपी अंतर्गत कटही खतवे टोला में गुरुवार की मध्य रात्रि हथियारबंद दर्जन भर अपराधियों ने एक घर पर धावा बोल अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए हजारों रुपये मूल्य का सामान लूट लिया. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद राजेश्वरी ओपी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लेने के बाद घायलों को पुलिस वाहन से उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया. जहां उपचार के बाद घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा भी बरामद किया है.
दो चौकीदार तैनात
शुक्रवार को डीएसपी त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी के नेतृत्व में जदिया व छातापुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां दो चौकीदार को तैनात किया गया है. गोलीबारी में संजय चौपाल व उसकी पत्नी गुंजन देवी तथा ललन चौपाल व उनकी पत्नी उर्मिला देवी जख्मी हुए हैं. जबकि मारपीट से 65 वर्षीया यशोदा देवी व विकास कुमार को गंभीर चोटें आयी है.
अचानक जान मारने की नीयत से की गोलीबारी
घटना की जानकारी देते हुए गृहस्वामी जगदेव चौपाल ने बताया कि भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गये थे. इसी बीच पड़ोस के राजेंद्र चौपाल उर्फ बच्चू, दीपक चौपाल, राम विलास चौपाल उर्फ बीतो के साथ हथियार से लैस दर्जन भर अज्ञात अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया और जान मारने की नीयत से गोलीबारी करने लगे.
परिवार के कई सदस्यों को गोली लगने के बावजूद सभी जान बचा कर भागे. बताया कि इस दौरान बदमाशों ने घरों मे लूटपाट करते हुए चार बक्सा सहित 25 हजार रुपये नकद व जेवरात व कीमती वस्त्र ले गये. जबकि एक बक्सा सुबह सड़क किनारे फेंका पाया गया. बताया कि पड़ोसी द्वारा उनके खतियानी जमीन पर जबरन दखल कब्जा के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
उक्त जमीन पर उनलोगों ने अपना घर भी बना लिया है. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी ने अपना फर्द बयान दर्ज नहीं कराया है और ना ही कोई आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि मौके से चार खोखा बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement