Advertisement
मूर्ति बरामदगी की मांग को ले प्रदर्शन
किसनपुर : थाना क्षेत्र के बहुअरबा गांव स्थित मंदिर से हुई मूर्ति चोरी के मामले में श्रद्धालुओं ने ठाकुरबाड़ी परिसर पहुंच कर प्रशासन के विरुद्ध जम कर हंगामा किया. प्रदर्शन में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर गश्ती नहीं लगाये जाने के कारण क्षेत्र में इस तरह की वारदात उत्पन्न हो रही […]
किसनपुर : थाना क्षेत्र के बहुअरबा गांव स्थित मंदिर से हुई मूर्ति चोरी के मामले में श्रद्धालुओं ने ठाकुरबाड़ी परिसर पहुंच कर प्रशासन के विरुद्ध जम कर हंगामा किया. प्रदर्शन में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर गश्ती नहीं लगाये जाने के कारण क्षेत्र में इस तरह की वारदात उत्पन्न हो रही है. बताया कि चोरी की घटना को 36 घंटे से अधिक का समय बीतने को है. बावजूद इसके पुलिस द्वारा मामले का उदभेदन नहीं किया गया है.
जिस कारण ठाकुर बाड़ी परिसर में पूजा अर्चना का कार्य बंद पड़ा हुआ है. श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन से अविलंब मूर्ति के बरामदगी की मांग की है.
समिति के पेंच में फंसा मंदिर परिसर: श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर के समिति निर्माण की दिशा में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पार्षद पटना के अध्यक्ष किशोर कुणाल द्वारा पहल किया गया. जहां जारी आदेश में राम प्रसाद शर्मा को अध्यक्ष, नबु शर्मा को सचिव व मदन मेहता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
साथ ही राज कुमारी देवी, बाबा दाय देवी, सिया राम राम, राम फल शर्मा, जगदीश मेहता, दीप नारायण शर्मा, लाल बहादुर शर्मा, देव नारायण मंडल सहित अन्य का सदस्य बनाया गया. बताया कि इस समिति का निबंधन 28 अक्टूबर 2013 को कराया गया है. साथ ही समिति द्वारा निबंधन शुल्क भी जमा की जा रही है. बावजूद इसके उक्त समिति को मंदिर के स्थानीय पूर्व अध्यक्ष व सचिव नहीं मान रहे हैं.
बताया कि ठाकुरबाड़ी के राशि का गबन व पेड़ की कटाई के मामले में सात लोगों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में लंबित है. बताया कि ठाकुरबाड़ी की भूमि पर आनंदी शर्मा द्वारा फसल उगाया जा रहा है. जिसकी राशि पूर्व अध्यक्ष के पास जमा किया जा रहा है. जिस कारण दो पक्षों के बीच मतभेद की स्थिति बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement