30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक अनुरूप नहीं कराया जा रहा नर्मिाण , लोगों को हो रही परेशानी

मानक अनुरूप नहीं कराया जा रहा निर्माण , लोगों को हो रही परेशानी फोटो – 2कैप्सन – निर्माण कार्य स्थलप्रतिनिधि, मरौना प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हो रहे सड़क व पुल निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिस कारण राहगीरों व आम जनों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना […]

मानक अनुरूप नहीं कराया जा रहा निर्माण , लोगों को हो रही परेशानी फोटो – 2कैप्सन – निर्माण कार्य स्थलप्रतिनिधि, मरौना प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हो रहे सड़क व पुल निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिस कारण राहगीरों व आम जनों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. जानकारी अनुसार मुंगराहा गांव से कदमाहा, सिसौनी, बरहाड़ा, मनोहरपट्टी होते हुए सिमराहा मुख्य सड़क तक निर्माणाधीन सड़क जो लगभग 19 करोड़ 500 रुपए की लागत से कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक श्याम लाल द्वारा सड़क व पुल के निर्माण में गुणवत्ता को दर किनार करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है. धूल फांकने को विवश हो रहे राहगीरलोगों ने बताया कि इस मसले पर कई बार संवेेदक श्याम लाल को कहा गया . बावजूद इसके कार्य स्थल पर पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. साथ ही राहगीर व आम जनों को उड़ती धूल के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. जबकि उक्त पथ के आस पास बसे लोगों के घर धूल की चादर बिछ जाती है. यहां तक कि लोगों को भोजन करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उड़ती धूल के कण सांस के माध्यम से लोगों के फेफड़े तक भी पहुंचती है और स्थानीय लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. सरोजा बेला पंचायत के युवा कार्यकर्ता सहदेव यादव कहते हैं कि सरकार के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में करोड़ों रुपए देने के बावजूद भी संवेदक मनमानी करते हुए गुणवत्ता का ख्याल नहीं रख रहा है, वहीं मोहनपुर गांव के गुड्डुू मंडल का कहना है कि पानी के छिड़काव नहीं होने से आस पास के पेड़-पौधे के उपर भी धूल का कण स्पष्ट रूप से दिख रहा है. जिस कारण संपूर्ण वातावरण में धूल व्याप्त है. भोला मंडल ने बताया कि वे सभी कई बार सड़क निर्माण कार्य करा रहे संवेदक को इस बात की जानकारी दी लेकिन संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस पथ में सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा 28 पुल-पुलिया बनाया जाना है. पुल-पुलिया पर पानी नहीं दिया जाना अनुचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें